Sunday, 1 December 2024

‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर के निशाने पर केंद्र सरकार, नया गाना तेजी से हो रहा वायरल

Neha Singh Rathore: यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने नए गाने के साथ हाजिर…

‘यूपी में का बा’ फेम नेहा सिंह राठौर के निशाने पर केंद्र सरकार, नया गाना तेजी से हो रहा वायरल

Neha Singh Rathore: यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने नए गाने के साथ हाजिर है। लगातार अपने गानों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों, राजनीति इत्यादि पर व्यंग कसने वाली लोक गायिका ने अपने नए गाने में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी’ काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने नए गाने में सरकार पर साधा निशाना –

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने नए गाने ‘साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी’ में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इनका नया गाना काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लगभग 68 हजार लोग देख चुके हैं।

इन के नए गाने के बोल कुछ इस तरह हैं –

‘साहेबवा के देबो चुनि-चुनि गारी, 

चौकीदरवा के देबो चुनि-चुनि गारी,

15 लाख के वादा जे कइले,

9 साल बीतल पैसा न अइले,

एजी चौबीस में मामला विरोधियन के भारी।

झोला उठाओ, झोला लेके चले जाओ,

मन की बात कहीं और सुनाओ,

एजी चौबीस में ढील होई लंबरदारी।

जंतर मंतर पर बेटी रोवेली,

चौकीदरवा के बाट जोहेली,

चौकीदरवा के मंत्री भईल व्याभिचारी।

चौदह में एगो आवेल फकीर हो,

दो करोड़ नौकरी के खीचला लकीर हो,

एजी नौकरी न चौकरी बढ़ल बेरोजगारी,

दुलेरवा, बबुआ बेचे तरकारी।

सुन सुन साहेब करप्शन का खेल हो,

पटरी से रेल हो जाला डिरेल हो,

एजी मुर्बी में फूल टूटल केेकर जिम्मेदारी।

सूट दुई लखिया, हो चश्मा दुइ लखिया

पुछल सवाल तो चोरावे ला अखियां,

ई फकीरवा के बाटे अडनिया से यारी।’

अपने गानों से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाती हैं नेहा सिंह राठौर –

बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहु नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) अपने गानों के माध्यम से अक्सर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालती रहती हैं। अपने गानों से यह समय-समय पर सरकार पर भी निशाना साधते नजर आई हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान अपने गाए हुए गाने ‘ यूपी में काबा से’ पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद ये आज जाना माना नाम बन चुकी है। यूट्यूब पर इनके लाखों फॉलोअर है। अपनी बिंदास गायकी से जिस तरह ये समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाती हैं। इसे लोग बेहद पसंद करते हैं, और समय-समय पर इनसे अलग-अलग मुद्दों पर गीत लिखने की डिमांड भी करते हैं।

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘कवच ना रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी’ देखें वायरल वीडियो

Related Post