Site icon चेतना मंच

Chhath Special Train : रेलवे ने दिया छठ पर्व का तोहफा, संचालित की दर्जनभर स्पेशल ट्रेन

Chhath Special Train

Chhath Special Train

Chhath Special Train : नवरात्रि और दशहरा के साथ ही देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में दीपावली और छठ का भी त्योहार भी आने वाले हैं। इसे लेकर बड़ी संख्या में लोग परिवार के लोगों के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। छठ पर्व पर अपने अपने घर जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि दर्जनभर ट्रेन अगले एक या दो दिन में चलना शुरू हो जाएगी।

Chhath Special Train

छठ पर्व को लेकर संचालित होने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स (X) हैंडिल के माध्यम से दी है। रेल मंत्री ने अश्विनी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से खास सुविधा दी जा रही है। यहां देखिए स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची…

इन ट्रेनों का हो रहा संचालन

ट्रेन संख्या 05008: ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर के बीच चलेगी, जो कि अमृतसर से गोरखपुर तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 04678: ये ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी, जो कि फिरोजपुर से पटना जंक्शन तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 04012: ये ट्रेन 7 नवंबर से 28 नवंबर के बीच चलेगी, जो कि नई दिल्ली से दरभंगा तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 04488: ये ट्रेन 4 नवंबर से 25 नवंबर के बीच चलेगी, जो कि आनंद विहार से गोरखपुर तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 05558: ये ट्रेन 22 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच चलेगी, जो कि आनंद विहार से जयनगर तक जाएगी।

ट्रेन संख्या 05522: ये ट्रेन 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी, जो कि आनंद विहार से रक्सौल तक जाएगी।

इन रूटों पर भी चलेंगी विशेष ट्रेन

बनारस से हर शुक्रवार को 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी प्रतापगढ़, अमेठी, लखनऊ और फर्रुखाबाद के रास्ते 1 दिसम्बर तक चलेगी।

दादर से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी ज्ञानपुर और औंड़िहार के रास्ते 01 जनवरी तक चलेगी।

बलिया से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी औंड़िहार व ज्ञानपुर के रास्ते 03 जनवरी तक चलेगी।

ओखा से हर मंगलवार को 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी गोरखपुर और छपरा के रास्ते 28 नवंबर तक संचालित होगी।

नाहरलगुन से हर शनिवार को 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा और गोरखपुर के रास्ते 02 दिसम्बर तक चलेगी।

हर सोमवार को 09417 अहमदाबाद-पटना विशेष गाड़ी कासगंज, फर्रुखाबाद, लखनऊ और वाराणसी के रास्ते अहमदाबाद से 27 नवंबर तक चलेगी।

हर मंगलवार को पटना से 09418 पटना-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी, लखनऊ, फर्रुखाबाद और कासगंज के रास्ते 28 नवंबर तक चलेगी।

जालना से हर बुधवार को 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी और ज्ञानपुर रोड के रास्ते 29 नवंबर तक चलेगी।

छपरा से हर शुक्रवार को 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी ज्ञानपुर रोड और गाजीपुर सिटी के रास्ते 01 दिसम्बर तक चलेगी।

हैदराबाद से हर शुक्रवार को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोंडा और ऐशबाग के रास्ते 24 नवंबर तक चलेगी।

गोरखपुर से हर रविवार को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी ऐशबाग, गोंडा के रास्ते 26 नवंबर तक चलेगी।

गोरखपुर से हर शुक्रवार को 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी का बुढ़वल, सीतापुर तक 01 दिसम्बर तक चलेगी।

अमृतसर से हर शनिवार को 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी सीतापुर, बुढ़वल के रास्ते 02 दिसम्बर तक चलेगी।

जयनगर से हर मंगलवार को 05557 जयनगर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी गोंडा और सीतापुर के रास्ते 21 नवंबर से 05 दिसम्बर तक चलेगी।

इस गांव का नाम है रावण, हर घर के बाहर लिखा है ‘जय रावण बाबा’

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version