लोक सभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है । कांग्रेस की पहली लिस्ट में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता माने जाने वाले राहुल गांधी केरल प्रदेश में अपनी पुरानी सीट वायनाड से ही एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारे गए हैं । इसके अलावा कांग्रेस ने कुल 39 प्रत्याशियों की अपनी लिस्ट जारी की है ।
कांग्रेस के इन नेताओं को मिला टिकट
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची शुक्रवार की देर शाम को जारी कर दी है । कांग्रेस की पहली सूची में सबसे पहला नाम राहुल गांधी का है । राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे ।
इसके साथ ही लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विकास उपाध्याय, शिव कुमार धार्या, के सी वेणुगोपाल और शशि थरूर के नाम शामिल हैं।