Congress Mahadhivesion : नवा रायपुर। कांग्रेस महाधिवेशन में राजनीति मामलों से जुड़े जिस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, उसमें देश में ‘हेट क्राइम’ के खिलाफ कानून की पैरवी की गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Congress Mahadhivesion
UmeshPal murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी उग्र, बोले माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राजनीति मामलों के प्रस्ताव में 56 बिंदु हैं। महाधिवेशन के दूसरे दिन राजनीति, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुक्रवार को आरंभ हो गया। पहले दिन पार्टी की संचालन समिति ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों का चुनाव नहीं होगा, बल्कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत होंगे।
Congress Mahadhivesion
Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद
कांग्रेस के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव भी दिया गया, जिसके तहत पार्टी के संगठन में सभी स्तर पर अनूसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना है।
सूत्रों ने बताया कि राजनीति मामले के प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस वादा करती है कि न्यायपालिका की स्वंत्रता की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि सरकार न्यायपालिका पर हमले कर रही है और कानून मंत्री खुद इस हमले की अगुवाई कर रहे हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।