Monday, 18 November 2024

Corona:तीसरी लहर का बम

कोरोना की तीसरी लहर का बम फूटने ही वाला है। दिल्ली और मुंबई में भयानक रूप से Omicron का विस्फोट…

Corona:तीसरी लहर का बम

कोरोना की तीसरी लहर का बम फूटने ही वाला है। दिल्ली और मुंबई में भयानक रूप से Omicron का विस्फोट हो रहा है। मुंबई में धारा 144 लगा दी गयी है। वायरस विशेषज्ञ डॉक्टर ईश्वर गिलाडा के मुताबिक जनवरी के आखरी हफ्ते तक भारत में Omicron के 6 लाख नए केस प्रति दिन हो रहे होंगे। डॉक्टर गिलाडा ने चेतना मंच को बताया कि Omicron, Delta के मुकाबले, कम घातक ज़रूर है। लेकिन Omicron की बढ़ने की रफ़्तार बहुत भयानक है। Omicron 2 से 3 दिन के अंदर 2 गुना हो जाता है।

“अमरीका में आज Omicron से हर रोज़ 2 हज़ार लोग मर रहे हैं। ब्रिटेन में रोज़ाना 80 लोग हताहत हो रहे हैं, और रूस में इससे 10 गुना ज़्यादा” डॉक्टर गिलाडा ने चेताया.बच्चों के पहले वक्सीनेशन और बुज़ुर्गों के तीसरे वक्सीनेशन के बारे में डॉक्टर गिलाडा ने चिंता व्यक्त की कि इन दोनों ही कामों में देर हो रही है। ये वक्सीनेशन काफी पहले शुरू हो जाना चाहिए था।बहुत से लोग आज भी वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। यानि भारत में ज़्यादातर लोग वैक्सीन की सुरक्षा से वंचित है, डॉक्टर गिलाडा ने कहा।

डॉक्टर गिलाडा ने याद दिलाया कि अधिकतर लोग कोरोना की Delta वेव में अपना कोई न कोई जानने वाला खो चुके हैं। उन्होंने कहा की उन दृश्यों को फिर से याद कीजिये जब ऑक्सीजन की कमी थी, अस्पताल में बैड नहीं मिल रहे थे, और अंतिम संस्कार के लिए लोग नहीं जा पा रहे थे। वैसा मंज़र दोबारा ना आये इसके लिए Covid के सभी नियमों का पालन करना ज़रूरी है, जिसमे सबसे ज़रूरी है मास्क पहनना।

मनोज रघुवंशी
लेखक वरिष्ठï पत्रकार

Related Post