CUET 2024 Exam Centre : 15 मई से CUET UG 2024 की परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसकी उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। वहीं इस बीच CUET UG परीक्षा से पहले ही इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार छात्रों को अब वहीं सेंटर अलॉट किए जाएंगे, जो उन्होंने अपनी पहली चॉइस के तौर पर भरी होगी। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तो कोशिश यही है कि साल 2024 के एग्जाम में सभी छात्रों को उनकी पहली चॉइस को देखते हुए ही शहर में सेंटर दिया जाए।
पिछले साल सेंटरों की मिली थी शिकायत
फिलहाल NTA ने CUET UG एग्जाम की सिटी स्लिप तो जारी कर दी है और इसमें बताया जा रहा है कि 95 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों की पहली चॉइस को ही ध्यान में रखते हुए सेंटर दिए जाएंगे। आपको बता दें साल 2023 में छात्रों ने बहुत दूर- दूर सेंटर होने की शिकायतें की थी, जिसके बाद एनटीए ने साल 2024 की CUET UG परीक्षा में बड़े बदलाव किए हैं।
CUET UG Exam 2024 से जुड़ी 9 खास बातें –
1. सीयूईटी यूजी एग्जाम 380 शहरों (26 विदेशी शहर) में हो रहा है।
2. इसके लिए करीब 2400 सेंटर बनाए जाएंगे।
3. ज्यादातर सेंटर स्कूलों में बनाए जा रहे हैं। मेडिकल एग्जाम के सेंटर भी ज्यादातर स्कूलों में ही थे।
4. 90 पर्सेंट सेंटर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों में बनाए जाएंगे।
5. ऑफलाइन एग्जाम 15, 16, 17, 18 मई को होना है और इसके लिए स्कूलों में सेंटर होंगे।
6. यहां ध्यान रखा जाएगा कि छात्र ने जो चॉइस दी है, उसी के मुताबिक सेंटर दिए जाएं।
7. इन चार दिनों में 90 फीसदी छात्र एग्जाम में बैठ चुके होंगे।
8. उसके बाद 21, 22 और 24 मई को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जिसके लिए भी छात्रों को वे सेंटर दिए जाएंगे, जो उनके घरों से ज्यादा दूर न हों।
9. एनटीए ने एग्जाम के लिए 15 से 24 मई की विंडो तय की है। इस विंडो में सात दिन पेपर होंगे और 16 शिफ्ट में सभी 63 विषयों की परीक्षा पूरी हो जाएगी।
कब आएगा CUET UG 2024 का एडमिट कार्ड?
एनटीए ने ऑफलाइन एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है और उन्हें पता चल गया है कि उनका एग्जाम कौन से शहर में है। वहीं बताया जा रहा है कि 12 मई के आसपास में अन्य छात्रों को भी उनका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा, जिसमें सेंटर की डिटेल होगी। छात्रों को इस बात का ध्यान रखना है कि एडमिट कार्ड के जरिए ही एग्जामिनेशन सेंटर में एंट्री होगी।
भक्तों का इंतजार हुआ खत्म, खुले बाबा केदारनाथ के कपाट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।