Thursday, 23 January 2025

Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षा अवधि घटी

Delhi Airport:  नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए…

Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षा अवधि घटी

Delhi Airport:  नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है।

Delhi Airport

हाल के दिनों में यहां हवाई अड्डे पर लंबी प्रतीक्षा अवधि को लेकर यात्रियों की शिकायतें बढ़ रही थी जिसके बाद अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए।

मंत्रालय ने इन कदमों के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किए और बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिक जवानों की तैनाती की जा रही है और सामान की जांच के लिए चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीन लगाई गई हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ की समस्या को दूर करने और प्रतीक्षा अवधि को घटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई है, जिसके परिणामस्वरूप बोर्डिंग करने वाले यात्रियों को चौकियों, प्रवेश द्वारों न्यूनतम समय लग रहा है तथा यात्रियों का आवागमन सुगम तरीके से हो रहा है।

मंगलवार को घरेलू एयरलाइनों के जरिए यहां करीब 4.12 लाख यात्रियों की आवाजाही हुई।

News Alert: सावधान ! आपके सामने वह नंगी हो जाएगी, आप पड़े चक्कर में तो बुरे फंसेंगे

Related Post