Dhiraj Sahu News: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर और स्वामित्व वाली बोध डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जद में अब हवाला ऑपरेटरों और मुखौटा कंपनियों की भूमिका भी आ गई है। सोमवार को लगातार छठे दिन भी कंपनी के सात ठिकानों पर छापे मारे गए। घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद अब साहू के परिवार की शराब कंपनी के खिलाफ भी आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। वहां से अबतक 351 करोड़ रुपये के साथ अवैध तरीके से अर्जित धन के इस्तेमाल को लेकर हवाला ऑपरेटर और शेल कंपनियों की भूमिका की जांच भी की जा रही है। आयकर विभाग की क्षेत्रीय जांच शाखा की ओर से कार्रवाई पर एक अंतरिम रिपोर्ट विभाग के प्रशासनिक निकाय, दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को भी भेज दी गई है।
आयकर विभाग को क्या-क्या मिला
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुछ पंचनामा पर हस्ताक्षर करने और बयान दर्ज करने के बाद जल्द ही तलाशी बंद कर दिए जाने की उम्मीद है। नकदी की पांच दिन से जारी गिनती समाप्त होने के बाद आयकर विभाग ने एक ही अभियान में किसी भी एजेंसी की तरफ से देश में सबसे अधिक 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। सूत्रों ने बताया कि ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों की तलाशी ली गई। विभाग ने करीब तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं।
ये भी जांच के दायरे में
सूत्रों ने बताया कि इन तीन राज्यों में काम करने वाले कई हवाला ऑपरेटर और कुछ मुखौटा या संदिग्ध कंपनियां विभाग की जांच के दायरे में हैं, क्योंकि इन तलाशी और भारी नकदी की बरामदगी के दौरान उनकी भूमिका का संकेत देने वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं। विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के रांची और अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों की भी तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि कुछ पंचनामा पर हस्ताक्षर करने और बयान दर्ज करने के बाद जल्द ही तलाशी बंद कर दिए जाने की उम्मीद है।
Dhiraj Sahu News
बरामद हुए संदिग्ध दस्तावेज
सूत्रों ने बताया कि ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30 से 34 परिसरों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि विभाग ने करीब तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किये। इन तीन राज्यों में काम करने वाले कई हवाला ऑपरेटर और कुछ मुखौटा या संदिग्ध कंपनियां विभाग की जांच के दायरे में हैं, क्योंकि इन तलाशी और भारी नकदी की बरामदगी के दौरान उनकी भूमिका का संकेत देने वाले दस्तावेज बरामद हुए हैं।
उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले-तेजी से नोट गिनने वाली मशीनें बनाएं
धीरज साहू के ठिकानों से 353 करोड़ की बरामदगी के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश में नोट गिने नहीं जा पा रहे हैं। धनबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स के दीक्षांत समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे भविष्य में ऐसी मशीन बनाएं, जो बिना रुके तेजी से अनगिनत नोट गिन सके।
अभी तक खामोश है साहू ग्रुप
आपको बताते चलें कि कथित तौर पर धीरज साहू का परिवार एक प्रमुख शराब निर्माण कारोबार में शामिल है और वो ओडिशा में ऐसी कई फैक्ट्रियों के मालिक हैं। 6 दिसंबर को भुवनेश्वर मुख्यालय वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के खिलाफ शुरू हुई। कंपनी के कथित कर चोरी और ऑफ द बुक (जिसका लेखा-जोखा कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड में नहीं हो) लेन-देन के आरोप में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की थी। अधिकारियों ने तलाशी अभियान के छठे दिन सोमवार को लगभग सात स्थानों पर छापेमारी जारी रखी। अब कैश बरामद होने के बाद कांग्रेस ने धीरज साहू से दूरी बना ली है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सांसद धीरज साहू के बिजनेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
बांग्लादेशी महिला सोनिया के केस में अब टोने टोटकों का सहारा
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।