Saturday, 28 September 2024

एल्विश को नोएडा के बाद गुरुग्राम कोर्ट से भी मिली राहत

Elvish Yadav : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। हाल…

एल्विश को नोएडा के बाद गुरुग्राम कोर्ट से भी मिली राहत

Elvish Yadav : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। हाल ही में गुरुग्राम की एक अदालत ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को जमानत दे दी। गुरुग्राम में उनके खिलाफ यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर भी अदालत में मौजूद था। एल्विश के अधिवक्ता हिमांशु यादव ने बताया कि यूट्यूबर मैक्सटर्न भी मामले में समझोता का शपथ पत्र दे चुका है। इसके अलावा उन्हें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।

गुरुग्राम में दर्ज थी शिकायत

यूट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद से वह विवादों में घिर गए। वीडियो में एल्विश यादव एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की पिटाई करते नजर आ रहे थे। इस मामल में गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी है।

इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

आपको बता दें रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर से नशे के केस में जेल में बंद एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट से राहत मिली। जेल जाने के पांच दिन बाद एल्विश को कोर्ट से जमानत मिल गई। एल्विश यादव को जमानत मिलने की खबर आते ही उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर यू-ट्यूबर के समर्थकों ने नोएडा पुलिस पर बगैर किसी सबूत के गिरफ्तार करने का आरोप लगाया।

10 रुपये में खुलेआम बिक रहा मौत का सामान, अब तक 21 की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1