Bunty Bains : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस (Famous music composer of Punjabi music industry Bunty Bains) पर मोहाली के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में जानलेवा हमला किया गया है। साथ ही बदमाशों द्वारा लगातार उनसे एक करोड़ की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी ।
दो साल पहले बदमाशों ने पंजाब के चर्चित सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को अपना शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया था। अब ऐसे में एक बार फिर से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री (Punjabi Music Industry) पर बदमाशों का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल सोमवार को पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए पंजाबी सिंगर और राइटर बंटी बैंस (Punjabi Singer And Writer Bunty Bains) पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला करने के इरादे से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे जिन्होंने बंटी बेंस पर लगातार फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
फोन पर दी जान से मारने की धमकी
बंटी बैंस का कहना है कि जानलेवा हमला करने के बाद उनके पास मोस्टवांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से एक धमकी भरा फोन आया था। फोन पर बदमाश बंटी बैंस को धमकाते हुए एक करोड़ रूपये की मांग कर रहे थे। साथ ही मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
सिद्धू मूसेवाला से रहा खास कनेक्शन
बंटी बेंस ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी है। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के लिए बता दें बंटी बैंस ने सिद्धू मूसेवाला सहित कई सिंगरों को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है। बंटी बैंस सिद्धू मूसेवाला के कई गानों को कंपोज और प्रोड्यूस कर चुके हैं। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सरिया माफिया रवि काना के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।