Friday, 20 September 2024

Fire In Ludhiana: पंजाब में बड़ा हादसा, झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले

Fire In Ludhiana: लुधियाना (पंजाब) में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो…

Fire In Ludhiana: पंजाब में बड़ा हादसा, झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले

Fire In Ludhiana: लुधियाना (पंजाब) में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. कूड़े के डंप के निकट बनी झुग्गी में देर रात अचानक से आग लग गई.

इस दुर्भाग्य से हुए हादसे के समय झुग्गी के अंदर एक ही परिवार के 7 सदस्य सो रहे थे. आग इतनी भयानक थी कि उसने एक दम से झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया और परिवार के सदस्यों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिला.

आग लगने से अंदर सो रहे 7 लोग जिंदा ही जल गए और बुरी तरह झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई. आग में मारने वालों में 4 बच्चे शामिल है.

.

Image Source:- Jagran

जब तक आस पास के लोगों को इस घटना का पता चला, तब तक आग सभी आग की चपेट में ले आ चुके थे. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड (fire brigade) और पुलिस मौके पर पहुंची. (Fire In Ludhiana)

फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने मृतकों को शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाए. SHO टिब्बा इंस्पेक्टर रणधीर सिंह का कहना है कि आग लगनेकी मुख्य वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है.

मृतकों की पहचान सुरेश साहनी, उसकी पत्नी अरुणा देवी, बेटी राखी, गीता, मनीषा, चंदा व बेटे सन्नी के रूप में हुई है.  (Fire In Ludhiana)

आपको बता दू, इस घटना में परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया जोकि रात अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया हुआ था.

राजेश ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है. राजेश के पिता सुरेश कुमार कबाड़ का काम करते थे. किसी ने साेचा नहीं था कि इतना बड़ा हादसा हाे जाएगा.

Related Post1