Monday, 2 December 2024

Gandhi Jayanti: बापू के अनमोल विचार, जिसमें छिपा है जीवन का सार

Gandhi Jayanti: आज महात्मा गांधी की 154वीं जयंती (Gandhi Jayanti) है। इस खास मौके पर पूरा देश गांधी जी को…

Gandhi Jayanti: बापू के अनमोल विचार, जिसमें छिपा है जीवन का सार

Gandhi Jayanti: आज महात्मा गांधी की 154वीं जयंती (Gandhi Jayanti) है। इस खास मौके पर पूरा देश गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज गांधी जी की जयंती के मौके पर देश में स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने राजघाट पर पहुंच कर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले बापू का पूरा जीवन मानवता को समर्पित था। उन्होंने कुछ ऐसे अनमोल वचन कहे हैं, जिन्हे जीवन में शामिल कर के इस जीवन को सफल बनाया जा सकता है।

Gandhi Jayanti Special :

बापू के अनमोल वचन

  • आंख के बाद आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी।
  • व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, जो वह सोचता है वही बन जाता है।
  • स्वयं को जानने का सबसे अच्छा तरीका है खुद को दूसरों की सेवा में डुबो देना।
  • अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है, जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है।
  • जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन सकता है, वो सबके भीतर है।
  • ऐसे जिएं कि कल आपका आखिरी दिन है और ऐसे सीखें जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है।
  • निर्मल अंत:करण को जो प्रतीत हो वहीं सत्य है।
  • धरती पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधन हमारी आवश्यकता पूरी करने के लिए हैं, लालच की पूर्ति के लिए नहीं।
  • क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक और बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।
  • अहिंसा कायरता की आड़ नहीं है, अहिंसा वीर व्यक्तियों का सर्वोच्च गुण है, अहिंसा का रास्ता हिंसा के मार्ग की तुलना में कहीं ज्यादा साहस की अपेक्षा रखता है।

हिंदुत्व को लेकर गांधी जी के विचार को जाने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तीन सवालों के जवाब में

Related Post