Thursday, 2 January 2025

एयर फोर्स की सुरक्षा में सेंध, हिंडन एयरबेस की दीवार के नीचे मिली सुरंग

Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। टीलामोड थाना क्षेत्र की…

एयर फोर्स की सुरक्षा में सेंध, हिंडन एयरबेस की दीवार के नीचे मिली सुरंग

Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। टीलामोड थाना क्षेत्र की इरशाद कॉलोनी की तरफ से हिंडन एयर फोर्स की दीवार के नीचे 4 फीट गहरी सुरंग देखी गई है। स्थानीय लोगों ने सुरंग देखी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। भारतीय वायुसेना की शिकायत पर टीला मोड़ पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। एयरबेस की दीवार से सटी घनी आबादी बसी हुई है, जहां पुलिस पड़ताल कर रही है।

Ghaziabad News

घटना की जानकारी मिलते ही एयर फोर्स की दीवार के पास आईबी और एटीएस के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। वहीं एसपी इंटेलिजेंस राकेश पांडेय भी टीम के साथ हिंडन एयर फोर्स की दीवार के नीचे हुए गड्ढे की जांच करने पहुंचे हैं।

भारतीय वायुसेना की शिकायत पर मामला दर्ज

डीसीपी ट्रांस हिंडन के मुताबिक इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसी के बाद पुलिस भी हरकत में आई और एयरबेस के सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किया। भारतीय वायुसेना की शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। गाजियाबाद पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस अलग से जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने दी सुरंग की जानकारी

डीसीपी ट्रान्स हिन्डन शुभम पटेल ने बताया कि एयरबेस की बाउंडरी वॉल सुरक्षित है और उसमें कहीं भी तोड़फोड़ नहीं मिली। एयरबेस के पास गड्ढा किसने और किस मकसद से किया है। पुलिस इसकी जांच की जा रही रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बीती शाम टीला मोड़ थाना क्षेत्र में आने वाले इरशाद कॉलोनी के पास यह सुरंग देखी थी।जांच में जुटी आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस

बताया जा रहा कि सुरंग देखे जाने के बाद इसकी जांच के लिए आईबी, यूपी एटीएस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल मिट्टी डालकर सुरंग को भर दिया गया है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने एयरबेस सुरक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

Ghaziabad News स्ट्रैटेजिक हैवी एयर लिफ्ट डिवीजन की रीढ़ है हिंडन

आपको बता दे कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन वेस्टर्न एयरकमांड का का प्रमुख एयरबेस है। यह एशिया का सबसे बड़ा एयर बेस है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी के पास हिंडन नदी के करीब स्थित हिंडन एयरबेस C-17 ग्लोबमास्टर और C-130J सुपर हरक्यूलिस का घर भी है। ये दोनों विमान भारतीय वायु सेना के स्ट्रैटेजिक हैवी एयर लिफ्ट डिवीजन की रीढ़ हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के हिस्से के रूप में हिंडन एयरबेस परिसर में एक सिविल एयरपोर्ट भी संचालित करता है।

नोएडा में हर महीने 3 महिला और 6 ब​च्चियां बनती हैं हवस की शिकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post