Monday, 18 November 2024

Gujarat: करोड़ों की ड्रग्स के साथ पकड़े गए 6 पाकिस्तानी नागरिक

Gujarat News: गुजरात के पोरबंदर से 6 पाकिस्तानी नागरिकों के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है। जहां गुजरात एटीएस…

Gujarat: करोड़ों की ड्रग्स के साथ पकड़े गए 6 पाकिस्तानी नागरिक

Gujarat News: गुजरात के पोरबंदर से 6 पाकिस्तानी नागरिकों के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है। जहां गुजरात एटीएस की टीम ने एक ऑपरेशन में 6 पाकिस्तान के रहने वालें लोगों को अरेस्ट किया है। इसके अलावा टीम ने इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है।

इस मामले में क्या बोले एटीएस टीम?

इस घटना के बारें में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने मंगलवार यानी 12 मार्च को बताया कि गुजरात के पोरबंदर के पास 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से कम से कम 450 करोड़ से ज्यादा का ड्रग्स और नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। गुजरात एटीएस के मुताबिक कुछ पाकिस्तानी तस्कर भारतीय जल सीमा में पोरबंदर से लगभग 185 समुद्री मील की दूरी से एक भारतीय नाव को प्रतिबंधित दवाओं की मात्रा देकर पंजाब या दिल्ली में ड्रग्स पहुंचाने का प्लान बना रहे थे। लेकिन टीम ने इन कोशिश को नाकाम कर दिया है।

Gujarat News

सूचना मिलने के बाद चलाया ऑपेशन

आपको बता दें कि सूचना के आधार पर गुजरात ए.टी.एस. एनसीबी और भारतीय तटरक्षक बल और डीटी के साथ संयुक्त अभियान चलाया था। इस टीम ने मंगलवार सुबह(12 मार्च) एक नाव पर 6 पाकिस्तानी नागरिकों को 60 पैकेट ड्रग्स के साथ पकड़ लिया था। वहीं आरोपियों से जब्त की प्रतिबंधित दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बजार में दवाओं की कीतम 400 करोड़ से ज्यादा है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस ऑपरेशन के लिए एटीएस की टीम बधाई दी और 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।

वेरावाल बंदरगाह से जब्त की थी ड्रग्स

खबरों के अनुसार इससे पहले गुजरात एसओजी और एनडीपीएस टीम ने एक ऑपरेशन में वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली किनारे छापेमारी कर 350 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलो ड्रग्स बरामद किया था। ये हेरोइन एक बोट में छिपाकर लाई जा रही थी। टीम ने छापेमारी कर तीन मुख्य आरोपी समेत 9 आरोपियों की गिरफ्तार किया था। Gujarat News

Bihar: शादी में आया वीडियोग्राफी दूल्हे की बहन को लेकर हुआ फुर्रर…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post