Thursday, 26 December 2024

हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट कब होगा जारी? छात्रों को है बेसब्री से इंतजार

Haryana Board Exam Result 2024 : देशभर में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का सिलसिला तेजी से चल रहा…

हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट कब होगा जारी? छात्रों को है बेसब्री से इंतजार

Haryana Board Exam Result 2024 : देशभर में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। लगभग ज्यादातर राज्यों ने अपने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं जल्द हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि BSEH अपने राज्य के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। आपको बता दें इस साल हरियाण बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं का आयोजन फरवरी-अप्रैल के महीने में किया गया था। बताया जा रहा है कि हरियाणा बोर्ज मई महीने में रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा बोर्ड की ओर से नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर नतीजे देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत होगी.

साल 2023 में कब हुआ था रिजल्ट जारी?

आपको बता दें साल 2023 में 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे मई में घोषित हुए थे। उस साल 10वीं में पास होने वाले कुल छात्रों का प्रतिशत 65.43% था, जिसमें लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं उससे पहले यानि साल 2022 में हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 17 जून 2022 और 12वीं का 15 जून को घोषित किया था।

Haryana Board Exam Result 2024

इस साल शामिल हुए इतने छात्र

इस साल 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं में 2.21 लाख छात्र और कक्षा 10वीं में 3.03 लाख छात्र शामिल थे। रिजल्ट के अलावा बोर्ड की तरफ से ओवरऑल पासिंग प्रतिशत, टाॅपर्स लिस्ट जैसी जानकारी भी दी जाएगी।

कैसे चेक करें हरियाणा बोर्ड रिजल्ट ?

Step 1 – रिजल्ट घोषित होने के बाद बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseg.org.in पर जाएं।
Step 2 – होम पेज पर “कक्षा 10वीं परिणाम” या “कक्षा 12वीं परिणाम” पर क्लिक करें.।
Step 3 – लिंक आपको एक पेज पर ले जाएगा. यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
Step 4 – रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Step 5 – परिणाम देखने के बाद उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट भी निकाल लें।

12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, लाखों में होगी कमाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post