Monday, 13 January 2025

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस साल आठ हेलीपोर्ट स्थापित करने की मंजूरी दी

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस साल राज्य के विभिन्न जिलों में आठ हेलीपोर्ट स्थापित करने की मंजूरी…

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस साल आठ हेलीपोर्ट स्थापित करने की मंजूरी दी

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस साल राज्य के विभिन्न जिलों में आठ हेलीपोर्ट स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि फैसले का उद्देश्य पर्यटन और इसकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्तों ने छह जिलों में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया है और पवन हंस हेलीपोर्ट से संबंधित परामर्श कार्य एक मार्च से शुरू करेगा। इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।

Himachal Pradesh :

 

उन्होंने कहा कि फंड प्राप्त करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि आदिवासी किन्नौर जिले के सर्वो के अलावा लाहौल-स्पीति जिले के सिस्सू, जिस्पा और रंगरिक में तीन स्थानों पर हेलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है। प्रवक्ता के मुताबिक, पहले चरण में हमीरपुर के ससन, कांगड़ा के रक्कड़, चंबा के सुल्तानपुर, कुल्लू के पिर्डी, लाहौल-स्पीति के जिस्पा, सिस्सू और रंगरिक और किन्नौर के सर्वो में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में सिरमौर के नाहन और धार क्यारी, शिमला के चांशल लरोट, ऊना के जानकौर, सोलन के गलानाला और चंबा के पांगी और होली में हेलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है।

Supreme Court : ईडी निदेशक के कार्यकाल में वृद्धि को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 21 मार्च को

Related Post