Monday, 13 January 2025

Himachal Pradesh : हमीरपुर में एक मकान में आग लगने से शिक्षक की मौत

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। हमीरपुर जिले के नादौन अनुमंडल में एक मकान में आग लगने से सरकारी स्कूल के 57 वर्षीय…

Himachal Pradesh : हमीरपुर में एक मकान में आग लगने से शिक्षक की मौत

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)। हमीरपुर जिले के नादौन अनुमंडल में एक मकान में आग लगने से सरकारी स्कूल के 57 वर्षीय शिक्षक की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Himachal Pradesh

Atiq Ahmad Son Encounter : माफिया अतीक का बेटा असद और बमबाज गुलाम एनकाउंटर में ढेर

शार्ट सर्किट से लगी घर में आग

नादौन थाने के प्रभारी योग राज चंदेल ने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे सनाही ग्राम पंचायत के छैलाली गांव में अशोक कुमार के घर में आग लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि आग बिजली का शार्ट सर्किट होने से लगी।

दमकल की गाड़ियां आने से पहले ही हो गई थी कुमार की मौत

उन्होंने बताया कि कुमार एक कमरे में सो रहे थे। बगल के कमरे में सो रही उनकी पत्नी सुनीता ने आग देखकर शोर मचाया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही कुमार की मौत हो गई।

बेटे के एनकाउंटर की ख़बर सुनकर दहाड़े मार मारकर रोया माफिया अतीक

Himachal Pradesh

अगले साल रिटायर होने वाले थे शिक्षक

नायब तहसीलदार कांगू बलवंत ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद कुमार की पत्नी को तत्काल 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कश्मीर-हमीरपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वह अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post