Himachal Rains : केरल के वायनाड की तरह हिमाचल प्रदेश में भी मानसून की बारिश ने कहर ढाया है। दरअसल बुधवार की रात को भारी बारिश हुई और कई इलाकों में बादल फटा। जिसके बाद कई इलाकों में पानी भरा और आसपास के इलारों में भारी तबाही हुई।
बादल फटने से हुई तबाही
बताया जा रहा है बादल फटने के कारण कई गाड़ियां और मकान बह गए। वहीं, मनाली में ब्यास नदी ने फिर अपना रास्ता बदला है और हाईवे पर आ गई। इसी तरह चंडीगढ़ मनाली हाईवे जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते बंद है।प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटे हैं और जिसमें अबतक तीन लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग लापता हो गए है।
#WATCH | Himachal Pradesh | The SDRF team at the spot in Shimla for the search and rescue operation where 36 people are missing and 2 bodies have been recovered so far after a cloudburst in the Samej Khad of Rampur area in Shimla district.
(Visual source – CMO) pic.twitter.com/WqF6vDk4Tx
— ANI (@ANI) August 1, 2024
सीएम ने कहा राहत व बचाव का काम जारी
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से ज़्यादा लोग लापता हो गए है। मुख्यमंत्री सुखविंद ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं। NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। Himachal Rains
शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।
NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं… pic.twitter.com/t3iUiFuIqn
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 1, 2024
डिजिटल अरेस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नोएडा की महिला से ठगे थे लाखों रुपये
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।