INDIA : मुंबई में आयोजित INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में 13 सदस्यों की एक समन्वय समिति के गठन का ऐलान कर दिया गया। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को मात देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। लेकिन इस बैठक में भी INDIA गठबंधन के संयोजक पद का फैसला नहीं हो सका।
बता दें कि INDIA गठबंधन को मजबूत बनाने और मोदी सरकार को शिकस्त देने के लिए गठबंधन नेताओं की यह तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बैठक में गठबंधन को एक संयोजक मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
INDIA News in Hindi
13 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन
INDIA : मुख्य बात यह रही कि इस बैठक के दौरान INDIA गठबंधन के लिए 13 सदस्यों की एक समन्वय समिति (Coordination Committee) गठित की गई। इसमें कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, AAP के राघव चड्ढा, एनसीपी के शरद पवार, DMK के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, सपा से जावेद खान, एनसी के उमर अब्दुल्ला, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है।
बैठक के बाद गठबंधन ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि वे मिलकर चुनाव लड़ेंगी। साथ ही भाजपा को हराने के लिए गठबंधन के साथी देशभर में रैलियां करेंगे। सीट बंटवारे के मुद्दे को भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA’
INDIA : विपक्षी दलों के इस गठबंधन ने ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA’ का नारा देते हुए दावा किया कि देश भर में अलग-अलग भाषाओं में हर पार्टी अपनी-अपनी मीडिया रणनीति में इस नारे का उपयोग करेगी।
मुंबई में आयोजित विपक्षी दलों की इस बैठक में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई थीं कि इस गठबंधन के संयोजक पद की कमान किसके हाथों में जाती है। साथ ही इस गठबंधन के झंडे को लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद थी। लेकिन गठबंधन की इस तीसरी बैठक में भी इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई फैसला नहीं हो सका।
गठबंधन की बैठकों और इसके बाद हुए साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गठबंधन के नेता केवल केंद्र की मोदी सरकार पर बरसते और आपसी एकजुटता का दंभ भरते नजर आए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गठबंधन के संयोजक पद और झंडे का फैसला कब होता है।
UP News: प्रधानाचार्य द्वारा मीटिंग में गाली देने पर,महिला अध्यापकों ने की चप्पलों से पिटाई
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।