Friday, 3 January 2025

यूपी-बिहार जाने वालों की टेंशन खत्म, होली की मौके पर चलेंगी ये ट्रेने!

Indian Railway:  25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में ज्यादातर लोग फेस्टिवल को अपने घर…

यूपी-बिहार जाने वालों की टेंशन खत्म, होली की मौके पर चलेंगी ये ट्रेने!

Indian Railway:  25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में ज्यादातर लोग फेस्टिवल को अपने घर ही सेलिब्रेट करना ज्यादा पंसद करते है, और इसके लिए कई-कई दिन पहले ट्रेन की  करा लेते है। इसी वजह से कई लोगों को ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीं इस समस्या को हल करते हुए उत्तर रेलवे ने अपने घर जाने वालों यात्रियों को होली का तोहफा दिया।

इस दिन से होली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जिनसे होली के मौके पर यात्रियों को ट्रेन टिकट की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि होली के अवसर पर घर पहुंचने के लिए ट्रेन की टिकट मिलने में दिक्कत हो रही थी। इस परेशानी का करो हल करने के लिए उत्तर रेलवे की ओर से 16 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। स्पेशल ट्रेनों की यह व्यवस्था 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच उपलब्ध कराई जा रही है। ये एक स्पेशल ट्रेनें बिहार और दिल्ली के बीच उत्तर प्रदेश के भी कई स्टेशनों से होकर जाएगी। जिससे यूपी के लोग भी इस फायदा उठा सकेंगे।

कौन-कौन सी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दें कि इनमें ट्रेन नंबर 04066/04065 को आनंद विहार से पटना(बिहार) जंक्शन से चलाई जाएगी। पटना से यह ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। वहीं 24 और 31 मार्च को ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली जंक्शन से चलेगी।

Indian Railway

इसके अलावा यही ट्रेन बरौनी(बिहार) जंक्शन से 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी नंबर 04060/04059, 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को ही चलाई जाएगी। इतना ही नहीं जयनगर(बिहार) से 23 और 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को ये ट्रेन चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा(बिहार) जंक्शन के लिए ट्रेन नंबर 01664/01663 चलेगी, जो कि दो बार चक्कर लगाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 25 मार्च को जबकि सहरसा से 27 मार्च को ही शुरू हो जाएगी।

ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी(बिहार) के बीच चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 26 मार्च को और जोगबनी से 28 मार्च ये ट्रेन चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04068/04067 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा(बिहार) जंक्शन के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जबकि दरभंगा जंक्शन से यहीं गाड़ी 23 से 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसके अलावा दिल्ली से सीतामढ़ी(बिहार) जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 04004/ 04005 चलेगी। Indian Railway

अब Xiaomi फोन वाले YouTube पर नहीं कर पाएंगे ये काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post