Friday, 8 November 2024

Invitation To Iqbal Ansari: बाबरी मस्जिद के वादी को, मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

Invitation To Iqbal Ansari: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होना है। सूत्रों ने…

Invitation To Iqbal Ansari: बाबरी मस्जिद के वादी को, मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

Invitation To Iqbal Ansari: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होना है। सूत्रों ने बताया है कि अयोध्या में होने वाले इस समारोह में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके अलावा देश और विदेश से आमंत्रित अतिथियों की संख्या करीब सात हजार बताई जा रही है। अभी भी न्योते भेजे जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया गया है।

इकबाल अंसारी को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, Invitation To Iqbal Ansari

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी इकबाल अंसारी को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण दिया है। अपने पिता हाशिम अंसारी की मौत के बाद अयोध्या मामले में इकबाल अंसारी मस्जिद पक्ष के मुद्दई रहे हैं।

इकबाल अंसारी को शुक्रवार को 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है, इसकी पुष्टि उनकी बेटी ने की। अंसारी की बेटी शमा परवीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘आज (शुक्रवार को) दिन में मेरे पिता को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला।’’ उन्होंने बताया कि उनके पिता को ये आमंत्रण पत्र रामपथ के नजदीक कोटिया पंजीटोला स्थित उनके आवास पर प्राप्त हुआ।

Invitation To Iqbal Ansari: अंसारी के शामिल होने की संभावना

इकबाल अंसारी के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है, क्योंकि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था और कहा था कि “मुझे शिलान्यास समारोह का न्योता मिला था। मैं कार्यक्रम में गया भी और अपनी श्रद्धा व हैसियत के हिसाब से चंदा भी दिया। अभी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण नहीं मिला है। अगर मिलेगा तो जरूर जाऊंगा।”

साथ ही अंसारी ने अयोध्या में हुए विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि “यहां अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया। अयोध्या का विकास हुआ है और यहां के विकास की चारों ओर तारीफ भी हो रही है। ये सब मोदी-योगी की देन है और सच्चाई कहने में कोई बुराई नहीं है।”

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post