JAIPUR NEWS: जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी ।
JAIPUR NEWS
गोगुंदा के थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने मंगलवार को बताया कि असामाजिक तत्वों ने रविवार की रात को भगवान परशुराम की प्रतिमा को खंडित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295, 447,427 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और प्रतिमा खंडित करने वालों की तलाश की जा रही है। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पूनिया ने ट्वीट में कहा, उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को खंडित करना अत्यंत शर्मनाक है। यह कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है कि प्रदेश में आए दिन आस्था पर ऐसे हमले हो रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री जी से कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं।