Tuesday, 12 November 2024

पुलवामा में आतंकवादियों ने की यूपी के एक मजदूर की हत्या

Jammu and Kashmir : दक्षिण कश्मीर के नौपुरा पुलवामा में सोमवार को आतंकियों ने एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर…

पुलवामा में आतंकवादियों ने की यूपी के एक मजदूर की हत्या

Jammu and Kashmir : दक्षिण कश्मीर के नौपुरा पुलवामा में सोमवार को आतंकियों ने एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आतंकी फरार हो गए। पुलिस ने सीआरपीएफ और सेना के जवानों के साथ मिलकर घटना स्थल और उसके आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Jammu and Kashmir

यूपी से मजदूरी के लिए गया था मृतक

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के नौपारा इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बीते कुछ समय से पुलवामा में रोजी-रोटी कमाने के लिए मजदूरी कर रहा था। मृतक मजदूर का नाम मुकेश बताया जा रहा। जो पुलवामा में मजदूरी करता था। मृतक के स्थायी पते की जानकारी जुटाई जा रही है।

24 घंटों में दूसरी आतंकी घटना

आपको बता दें कि बीते 24 घटों के दौरान कश्मीर में यह दूसरी आतंकी घटना है। इससे पहले रविवार को श्रीनगर के ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को गोली मार दी थी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है।

किसी चीज को हल्के में नहीं ले सकती पुलिस

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस चीजों को हल्के में नहीं ले सकती। पुलिस को सतर्क रहना होगा। क्योंकि खतरे अभी भी बने हुए हैं। दरअसल, दिलबाग सिंह रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक पुलिस अधिकारी पर हुए हमले का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा एक अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था और उस पर हमला किया गया था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने हाल की घुसपैठ की कोशिशों पर कहा कि सीमा ग्रिड मजबूत है, लेकिन पड़ोसी देश आतंकवादियों की घुसपैठ कराना जारी रखता है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में माछिल सेक्टर में पांच आतंकवादी मारे गए, जबकि कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

बड़ी खबर: ग्रेटर नोएडा के चर्चित चमन भाटी हत्याकांड में चार हत्यारों को उम्रकैद की सजा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post