Bihar by-Election : भाजपा ने पहले दौर की मतगणना में बढ़त बनायी

Download 76 1
Bihar by-Election: BJP takes lead in first round of vote counting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 DEC 2022 10:35 AM
bookmark
Bihar by-Election : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पहले दौर की मतगणना में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुरूआती बढ़त बना ली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । इस सीट पर पहले दौर की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को 4,194 वोट प्राप्त हुए हैं जबकि जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 2,195 मत प्राप्त हुए ।

Bihar by-Election :

कुढ़नी सीट पर हुए चुनाव में 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें से पांच निर्दलीय हैं । हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता और जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा के बीच है।इस सीट पर चुनाव कराने की जरूरत इसलिये हुई क्योंकि राजद के वर्तमान विधायक अनिल कुमार सहनी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था । वर्ष 2020 में हुए चुनाव में सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा के केदार गुप्ता को करीब 700 वोटों से पराजित किया था । इस बार उपचुनाव में इस सीट पर महागठबंधन से जदयू उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं।

Internation News : बीएसएफ जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़ा

अगली खबर पढ़ें

Himachal Pradesh Election : भाजपा 20 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे

01 7
Himachal Pradesh Election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 DEC 2022 10:33 AM
bookmark

Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 20, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है।

Himachal Pradesh Election

वेबसाइट के मुताबिक, आगे चल रहे उम्मीदवारों में सराज से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, दरंग से भाजपा के पूरन चंद, जुब्बल कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरगता के पुत्र चेतन बरगता, मंडी सदर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा और किन्नौर से विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी शामिल हैं।

हालांकि, टीवी चैनलों पर प्रसारित खबरों के मुताबिक, हिमाचल में कांग्रेस 37 सीटों पर और भाजपा 31 सीटों पर आगे चल रही है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपनी-अपनी पार्टी की दावा करते हुए कहा कि वह 68 में से 40 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी छाबड़ा स्थित अपने घर से रुझानों पर नजर रख रही हैं।

हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनावों की मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है।

हिमाचल में 59 स्थानों पर वोटों की गिनती की जा रही है। इन चुनावों में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं।

पहले 30 मिनट में डाक मतपत्रों की गिनती हुई, जिसके बाद साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज वोटों की गणना आरंभ की गई।

UP by-Election : मैनपुरी, खतौली में सपा और रामपुर सदर में भाजपा को बढ़त

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rajsthan News: सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रूझान में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

Raj1 1
Rajsthan News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 DEC 2022 10:15 AM
bookmark
Rajsthan News: जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं।

Rajsthan News:

मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार साढ़े नौ बजे तक की गिनती में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा 6,853 मतों के साथ पहले नंबर पर थे जबकि भाजपा के अशोक पींचा 3,862 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हुई। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती चूरू के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हो रही है, जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक, मतगणना स्थल पर दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी और दूसरे में सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा वोटों की गिनती करवाई जा रही है। प्रत्येक कक्ष में दस-दस मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 15 राउंड में गणना पूरी होगी।