Thursday, 19 September 2024

Kanjhawala Death Case : मृतका की सहली ने किया ये बड़ा खुलासा

Kanjhawala Death Case : दिल्ली के कंझावला मामले में मुख्य गवाह और मृतका अंजलि की दोस्त निधि ने बड़ा खुलासा…

Kanjhawala Death Case : मृतका की सहली ने किया ये बड़ा खुलासा

Kanjhawala Death Case : दिल्ली के कंझावला मामले में मुख्य गवाह और मृतका अंजलि की दोस्त निधि ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, निधि ड्रग्स तस्करी के एक मामले में पहले गिरफ्तार हो चुकी है। उसे तेलंगाना से ड्रग्स लाने के लिए आगरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया था और गिरफ्तार कर लिया गया था। ये गिरफ्तारी 6 दिसंबर 2020 को हुई थी। पुलिस को यह जानकारी उससे पूछताछ के बाद मिली।

Kanjhawala Death Case

आपको बता दें कि इससे पहले यह कहा गया था कि निधि का कोई पिछला पुलिस रिकॉर्ड नहीं था। शुक्रवार को निधि को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में निधि ने पुलिस को बताया कि एक जनवरी को दुर्घटना के समय अंजलि स्कूटी चला रही थी। बताया जाता है कि वह बलेनो कार में फंस गई और 12 किमी तक घसीटती चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। कंझावला इलाके में उसकी लाश मिली थी। कार सवार सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि अंजलि का छह महीने पहले भी एक एक्सीडेंट हुआ था। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गई थी। जांच में जो सीसीटीवी सामने आया है उसके मुताबिक अंजलि तेज रफ्तार में स्कूटी चला रही थी तभी सड़क पर रखे टायर से वह टकरा जाती है। इसके बाद वह गिर जाती है। हालांकि इस वीडियो से कंझावला केस से कोई लेना-देना नहीं है।

आपको बता दें कि कंझावला मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रोहिणी जिले में तैनात विभिन्न रैंकों के करीब 25 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सजा के तौर पर डिस्ट्रिक्ट लाइन भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, करीब 12 और पुलिस कर्मियों की पहचान की गई है जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। 25 पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिन्हें डीसीपी ने जिला लाइन भेजा था।

Kanjhawala Accident Case : अदालत ने आरोपी अंकुश खन्ना को जमानत दी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1