Wednesday, 30 October 2024

KBC: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति KBC के नाम पर बड़ी ठगी

KBC: नई दिल्ली। टीवी पर चल रहे प्रसिद्ध कार्यक्रम (शो) कौन बनेगा करोड़पति KBC के नाम पर ठगी का एक…

KBC: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति KBC के नाम पर बड़ी ठगी

KBC: नई दिल्ली। टीवी पर चल रहे प्रसिद्ध कार्यक्रम (शो) कौन बनेगा करोड़पति KBC के नाम पर ठगी का एक नया मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि एक महिला वकील ठगी का शिकार हुई है। सब जानते हैं कि KBC का संचालन प्रसिद्ध फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन करते हैं।

KBC

मिली जानकारी के मुताबिक गोकलपुरी (दिल्ली) थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला वकील श्वेता सिंह को ठगों ने ठग लिया है। KBC के नाम पर ठगी करने वाले किसी अज्ञात ठग ने श्वेता को उनके व्हाटसएप नंबर पर एक मैसेज भेजा। मैसेज के साथ एक पोस्टर भी था। पोस्टर को KBC के लोगो के साथ शालीनता से बनाया गया था पोस्टर में उनके नम्बर का चयन KBC की तरफ से 25 लाख रूपए के ईनाम के लिए होने की बात कही गयी थी। श्वेता ने जैसे ही ठगों से संपर्क किया तो उन्होंने तरह-तरह की औपचारिकताओं के नाम पर उससे तीन लाख रूपए ठग लिए। तीन लाख रूपए ऐंठने के बाद ठगों ने नम्बर बंद कर लिया।

पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करके ठगों की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर आगाह किया है कि ऑनलाइन किसी भी प्रकार के ईनाम आदि के ऑफर के झांसे में कदापि न आएं। इस प्रकार के सभी प्रयास शुद्ध रूप से ठगी के लिए किए जाते हैं।

Lucknow: फ्रांस के निवेशक यूपी में कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के इच्छुक

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Related Post