Site icon चेतना मंच

KHAS STORY: जब 44 साल बाद मिलीं रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां तो यह हुआ

KHAS STORY

KHAS STORY

KHAS STORY: आप जानते हैं, रामविलास पासवान की पहली पत्नी कौन है? कहां रहती हैं? उनका नाम क्या है?, दूसरी पत्नी रीना पासवान की उनसे मुलाकात कब और कहां हुई? मैं बताता हूं। दोनो पत्नियों की मुलाकात 44 साल बाद हुई तो दोनों के साथ ही वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गये और एक-दूसरे से गले मिलकर गिले शिकवे दूर किये। पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी रीना पासवान को चूम कर आशीर्वाद दिया।

KHAS STORY

चिराग पासवान और रीना पासवान की चूमती राजकुमारी देवी

बता दें, पहली पत्नी राजकुमारी देवी खगड़िया जिले के  गांव शाहरबन्नी में रहती हैं। रामविलास पासवान के बेटे व बिहार के जमुई से सांसद लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान अपनी सगी मां रीना पासवान के साथ सौतेली मां राजकुमारी देवी से मिलने अपने पैतृक गांव शाहरबन्नी पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होेंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मां रीना के साथ मुलाकात की। उनसे मिलकर वह काफी प्रसन्न दिखे।

Advertising
Ads by Digiday
बीच में राजकुमारी देवी, चिराग पासवान और रीना पासवान

 

इस मुलाकात में खास रहा कि दोनों मसलन, पहली पत्नी राजकुमारी देवी और दूसरी पत्नी रीना पासवान 44 साल बाद एक-दूसरे से मिलीं। इस दौरान गिले शिकवे हुए और दूर भी किये गए। इसका श्रेय चिराग पासवान को देते हुए दोनों मांओं ने चिराग को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान चिराग व रीना ने परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की।

चिराग अपनी मां रीना पासवान को लेकर अपने दादा-दादी के स्मारक पर पहुंचे। यहां उन दोनों ने अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद चिराग व रीना उस उच्च विद्यालय भी पहुंचे जहां से रामविलास पासवान ने अपनी पढ़ाई की थी। बकौल ​चिराग पासवान, इस विद्यालय में पढ़ने के लिए मेरे पिता नदी तैर कर आते थे। बाद में इस विद्यालय के नवीनीकरण के लिए रामविलास पासवान ने बहुत कुछ किया। जैसे कंप्यूटर लैब की व्यवस्था कराई लाइब्रेरी बनवाई।

रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां जब 44 साल बाद एक-दूसरे से मिलीं तो वहां मौजूद लोग भावविभोर हो गये। चिराग पासवान ने अपने दोनों माओं के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें गले भी लगाया। रीना पासवान ने राजकुमारी देवी को गले लगाकर आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान चिराग ने फोटो भी खिंचवाये।

NOIDA NEWS: जब बादलपुर थाने अचानक पहुंची पुलिस कमिश्नर

News uploaded from Noida

Exit mobile version