Krishnam on Congress’s Decision: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है, क्या खास और क्या आम सभी को 22 जनवरी का इंतजार है। देश की जानी-मानी हस्तियों को इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। अधिकांश सिलेब्रिटीज ने आयोजन में शामिल होने की पुष्टि भी की है। लेकिन हैरानी की बात है कि देश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस समारोह का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस के इंकार के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण, Krishnam on Congress’s Decision
पार्टी के इस निर्णय पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रमोद कृष्णम ने इस निर्णय को कुछ व्यक्तियों द्वारा कराया गया गलत निर्णय बताते हुए कहा, “राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं। राम मंदिर को भाजपा का समझ लेना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। राम मंदिर को बीजेपी का मानना बिल्कुल गलत हैं। राम मंदिर को आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद का मान लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हिन्दू विरोधी पार्टी नहीं है, कांग्रेस राम विरोधी पार्टी नहीं हैं। ये कुछ लोग हैं, जिन्होंने ये फैसला कराने में अहम भूमिका निभाई है।”
Krishnam on Congress’s Decision: कृष्णम बोले इस फैसले से मेरा दिल टूटा है
आगे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “ये गंभीर विषय है, आज मेरा दिल टूट गया है। इस फ़ैसले से मेरा ही नहीं, करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल टूटा हैं। उन कार्यकर्ताओं का, उन नेताओं का जिनकी भगवान राम में आस्था है। कांग्रेस वो पार्टी है, जो महात्मा गांधी के रास्ते पर चलती है। कांग्रेस वो पार्टी है जिसके नेता राजीव गांधी ने ही इस राम मंदिर का शिलान्यास, इस मंदिर के ताले खुलवाने का काम किया था। भगवान श्री राम मंदिर के निमंत्रण को स्वीकार न करना ये बहुत दुखद और पीड़ादायक है।”
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।