Lok Sabha Elections 2024 : यह आश्चर्यजनक तो है किन्तु है बिल्कुल सत्य। भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव-2024 में 121 प्रत्याशी अंगूठा छाप हैं। या यूं कहें कि लोकसभा चुनाव-2024 में 121 अनपढ़ नेता भारत की संसद में जाने के लिए सांसद बनना चाहते हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) की रिपोर्ट में हुआ है। एडीआर का ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 121 अंगूठा छाप नेता सांसद बनने के लिए लोकसभा चुनाव-2024 लड़ रहे हैं।
121 अनपढ़ उम्मीदवार हैं मैदान में
आपको बता दें कि भारत के सभी चुनावों पर एडीआर की पैनी नजर रहती है। इसी प्रकार की नजर लोकसभा चुनाव -2024 पर भी लगी हुई है। एडीआर की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में 121 उम्मीदवार बिल्कुल अनपढ़ यानि कि अंगूठा छाप हैं। एडीआर की रिपोर्ट मं कहा गया है कि लोकसभा चुनाव-2024 लड़ रहे 121 उम्मीदवारों ने खुद को अनपढ़ घोषित किया है। 359 ने कहा है कि उन्होंने 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, जबकि 647 उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा का स्तर 8वीं कक्षा तक बताया है।
Lok Sabha Elections 2024
करीब 1,303 उम्मीदवार 12वीं पास हैं। 1,502 उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री है। पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 198 हैं। एडीआर ने चुनाव लड़ रहे 8,360 उम्मीदवारों में से 8,337 की शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण करके यह रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट हर चरण में प्रत्याशियों की ओर से दायर की गई हलफनामे पर तैयार की गई है। पांच चरण पूरे हो चुके हैं। छठा और सातवां चरण क्रमश: 25 मई और 1 जून को निर्धारित किया गया है। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। Lok Sabha Elections 2024
बहरीन से आए भक्त ने अयोध्या में किया गोदान, हो रही है तारीफ
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।