Sunday, 16 June 2024

Maharashtra News : ठाणे में गलत इलाज के चलते मरीज की मौत, डॉक्टर दंपती गिरफ्तार

Maharashtra News :  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर दंपति को पुलिस ने गलत इलाज के…

Maharashtra News : ठाणे में गलत इलाज के चलते मरीज की मौत, डॉक्टर दंपती गिरफ्तार

Maharashtra News :  महाराष्ट्र के ठाणे जिले में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर दंपति को पुलिस ने गलत इलाज के कारण एक मरीज की मौत होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर दंपति ने एक अगस्त से 10 अगस्त 2022 के बीच भिवंडी में अपने क्लीनिक में 52 वर्षीय एक मरीज का इलाज किया था।

Maharashtra News :

 

भोईवाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इलाज कथित तौर पर दोषपूर्ण पाया गया और इस दौरान मरीज की मौत हो गई अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जांच की और भिवंडी निजामपुर नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी की शिकायत के आधार पर 40 और 46 वर्ष की आयु के दो डॉक्टरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और चिकित्सा व्यवसायी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास मेडिकल की उपयुक्त डिग्री नहीं थी और उन्होंने खुद को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत भी नहीं कराया था।

Related Post