इम्फाल। जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के थौबल जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के चार संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Manipur News
MP News : कान्हा बाघ अभयारण्य में बाघिन की मौत
उग्रवादियों से 51 एमएम का एक मोर्टार, एक बम बरामद
सेना ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से 51 एमएम का एक मोर्टार, एक बम बरामद किया गया है। सेना ने ट्वीट कर कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए 19 जून की रात को पुलिस स्टेशन लिलोंग के पास जांच की गई। इस दौरान, दो अलग-अलग वाहनों में चार संदिग्ध उग्रवादियों को पकड़ा गया।
Manipur News
Gorakhpur News : राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत एक मिशन है गीताप्रेस, समाज सुधार में भी छोड़ी अमिट छाप
हो सकती है और उग्रवादियों की गिरफ्तारी
सेना ने चारों संदिग्ध उग्रवादियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। यूएनएलएफ, मणिपुर के सबसे पुराने उग्रवादी समूहों में से एक है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरफ्तारी के बाद से हिंसा के मामलों में कुछ कमी आ सकती है। बताया जाता है कि अभी कुछ और उग्रवादियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।