Friday, 15 November 2024

Manish Kashyap : कौन है मनीष कश्यप ? जिसके लिए बंद है बिहार

Manish Kashyap  मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध मे उसके समर्थकों ने 23 मार्च को बिहार बंद बुलाया  है ।…

Manish Kashyap : कौन है मनीष कश्यप ? जिसके लिए बंद है बिहार

Manish Kashyap  मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध मे उसके समर्थकों ने 23 मार्च को बिहार बंद बुलाया  है । बिहार में कई  स्थानों पर मनीष कश्यप के समर्थक सड़कों पर उतरे हुए हैं । तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित मार-पीट का वीडियो Viral होने और भ्रामक खबर चलाने के मामले में बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) समेत 4 लोगों के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई EOU ने केस दर्ज किया है ।

Manish Kashyap

हम आपको बता दें कि सन ऑफ बिहार (Son Of Bihar) का तमगा लिये यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) के रहने वाले है।मनीष कश्यप की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव से ही 2007 में पूरी हुई। 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद मनीष कश्यप महाराष्ट्र आ गए। 2016 में महाराष्ट्र में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री में हासिल की थी। मनीष ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूट्यूब पर ‘सच-तक’ नाम से एक चैनल खोला और बहुत तेजी से वायरल हो गए। मनीष कश्यप के पास 15 से 17 यूट्यूब चैनल हैं। जमीनी पत्रकारिता का झण्डा उठाए मनीष कश्यप कुछ ही समय में बिहार का चर्चित चेहरा बन गए । लोग उनकी खबरों पर यकीन करने लगे  । यहाँ तक की वो मायानगरी में दस्तक देने के काफी करीब पहुँच गए। फिर पिछले दिनो तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मार पीट का विडियो सामने आया जिससे लोगों में गुस्सा भड़क गया ।

तमिलनाडु पुलिस की दबिश

छान बीन के बाद पुलिस ने आरोप लगाया कि मनीष ने Social Media पर fake वीडियो वायरल करवाया था जिसमें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मार-पीट की जा रही थी।  वायरल वीडियो के मामले को लेकर तमिलनाडु की पुलिस बिहार पहुंची और पूछताछ की। बिहार आर्थिक अपराध थाने में तमिलनाडु वाले वायरल वीडियो मामले में मनीष कश्यप के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट में मनीष कश्यप सहित चार अन्य लोगों का भी नाम शामिल है। IPC की धारा- 153,153 (A), 153 (B), 505 (1)B, 505(1)C, 468, 471 एवं 120 B एवं IT Act धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया । मनीष कश्यप पर FIR होने के बाद पुलिस ने मनीष कश्यप के खाते की तलाशी भी ली, उनके खाते में लगभग 42 लख रुपए मिले जिसे पुलिस ने अब फ्रीज कर दिया है।

लड़ चुके हैं विधान सभा का चुनाव

लोकप्रियता बढ्ने के बाद मनीष कश्यप बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपनी किस्मत चमकाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गए। चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करा लिया। इस विधानसभा चुनाव में वो तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें कुल 9240 वोट मिले

Bihar news
Bihar news

Bihar news – अब तक क्या हुआ 

कथित फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में ईओयू (EOU) ने यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को एक दिन की  रिमांड पर लिया जबकि EOU ने कोर्ट में 7 दिन के लिए रिमांड की अपील की थी। रिमांड मिलने के बाद अब EOU तमिलनाडु के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल करने के सम्बन्ध में कई सवाल किया गए  ।  रिमांड की अवधि 23 मार्च की सुबह खत्म हो चुकी है ।

इस मामले में मनीष कश्यप पर अब तक तीन केस दर्ज हुए हैं। EOU के पास जो Documents के प्रमाण है उसके आधार मनीष कश्यप से EOU ने पूछा कि कथित फर्जी वीडियो को वायरल करने व दोनों राज्यों के बीच अशांति फैलाने के पीछे उनकी मंशा क्या थी। टीम इस बात की भी जानकारी लेना चाहेगी कि इस कारनामे में किन-किन लोगों की संलिप्तता है।

इस केस में 24 घंटे की अवधि EOU के लिए महत्त्वपूर्ण होगी ,तमिलनाडू पुलिस भी पूछताछ के लिए मनीष कश्यप को अपने साथ ले जा सकती है। EOU यह भी सवाल कर सकती है कि कौन-कौन ऐसे लोग उसके संपर्क में हैं जिन्होंने ने इस कथित फर्जी वीडियो के लिए समर्थन दिया? यदि किसी राजनीतिक दल के नेता ने साथ दिया है तो वह नेता कौन है? सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतिया से पटना लाने के बाद मनीष कश्यप से इस तरह के सवाल पूछ गए थे और इनमें से कुछ सवालों के जवाब भी मिले थे। अब रिमांड पर लेने के बाद और भी जानकारी मिने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि फिलहाल कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर बोलने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष पर चैनल के नाम पर धन उगाही का भी आरोप लगा है।

मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के विरोध में बिहार बंद

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद कराया गया है । कई स्थानों पर मनीष कश्यप के समर्थक सड़कों पर उतर गए। इस दौरान बिहारशरीफ-बरबीघा रोड, गया में चक्का जाम किया गया। तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों और राष्ट्रीय जन पार्टी ने बिहार बंद का आह्वान कर दिया है। इस बंद को ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच ने भी अपना समर्थन दिया है। उधर RJJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि आज प्रदेश भर में चक्का जाम किया जाएग। Manish Kashyap

Jharkhand : राहुल गांधी को सजा पर झारखंड के सीएम ने की ये टिप्पणी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post