Saturday, 29 March 2025

Mukesh Ambani नाना बनें रिलाइंस ग्रुप के चैयरमेन मुकेश अंबानी, बेटी ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Mukesh Ambani : दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी अब नाना बन गए हैं। मुकेश अंबानी की बेटी…

Mukesh Ambani नाना बनें रिलाइंस ग्रुप के चैयरमेन मुकेश अंबानी, बेटी ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Mukesh Ambani : दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी अब नाना बन गए हैं। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। लड़के का नाम कृष्णा और लड़की नाम आदिया रखा गया है।

Mukesh Ambani

परिवार ने एक बयान में कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल को 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला है। ईशा और बच्चे आदिया और बेबी बॉय कृष्णा बिल्कुल स्वस्थ हैं। हम आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद के लिए उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 2018 में हुई थी। ईशा अंबानी अभी रिलायंस रिटेल का कारोबार संभालती हैं। मुकेश अंबानी के परिवार में अब तीन छोटे बच्चे हो गए हैं। उनके बेटे-बहू आकाश और श्र्लोका को एक बेटा है, जिसका नाम पृथ्वी है। मुकेश अंबानी कई मौकों पर अपने पोते के साथ देखे गए हैं। मुकेश-नीता के तीन बच्चे हैं। आकाश, ईशा और अनंत। आकाश व ईशा की शादी हो चुकी है जबकि अनंत की शादी अभी नहीं हुई है।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल भी बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट फैमिली से हैं। वह पीरामल इंटरप्राइजेज के मालिक अजय पीरामल व स्वाती पीरामल के बेटे हैं। वह पीरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। आनंद ने अपने हॉयर एजुकेशन विदेश में पूरे किए। वह हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए तथा यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से अर्थशास्त्र की पढ़ाई किए हैं। इंडियन मर्चेंट चैंबर की यूथ विंग के सबसे कम उम्र मे अध्यक्ष रहने का गौरव हासिल करने वाले आनंद पीरामल दो स्टार्टअप भी शुरू कर चुके हैं। इसमें पीरामल ई-स्वास्थ्य व दूसरा पीरामल रियल्टी शामिल है।

Uttar Pradesh के इस स्कूल में चलता है कौन बनेगा सैकड़ापति, बच्चों को मिलता है इनाम

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post