Wednesday, 22 January 2025

MUMBAI SAMACHAR: दावोस सम्मेलन बीच में छोड़ पीएम की अगवानी को लौट आएंगे मुख्यमंत्री

MUMBAI SAMACHAR: मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सम्मेलन में भाग लेने दावोस जाएंगे लेकिन…

MUMBAI SAMACHAR:  दावोस सम्मेलन बीच में छोड़ पीएम की अगवानी को लौट आएंगे मुख्यमंत्री

MUMBAI SAMACHAR: मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सम्मेलन में भाग लेने दावोस जाएंगे लेकिन वह इस यात्रा में से बीच में ही लौट जाएंगे और 19 जनवरी को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

MUMBAI SAMACHAR

उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावोस की अपनी यात्रा निरस्त कर दी है। वह प्रधानमंत्री के आयोजनों की तैयारियों को देखेंगे। शिंदे और फडणवीस के दावोस के कार्यक्रम में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार राज्य में निवेश लाने से ज्यादा मुंबई में नगर निगम चुनाव को लेकर चिंतित है।

शिंदे के करीबी सहयोगी ने कहा, मुख्यमंत्री शिंदे दावोस की यात्रा करेंगे और 16 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में भाग लेंगे। डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक 16 से 20 जनवरी तक चलेगी। सहयोगी ने कहा, मुख्यमंत्री 18 जनवरी की रात को लौट आएंगे। वह अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।

इससे पहले शिंदे और फडणवीस का दावोस का लंबा कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे की योजना को अंतिम रूप दिये जाने के बाद तय किया गया कि केवल मुख्यमंत्री ही डब्ल्यूईएफ में शामिल होंगे। शिवसेना के शिंदे की अगुवाई वाले धड़े के भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने और राज्य में सरकार बनाने के बाद मोदी पहली बार मुंबई यात्रा पर आएंगे।

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार राज्य में निवेश लाने के बारे में बिल्कुल गंभीर नहीं है। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, लगभग सभी मुख्यमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल दावोस जा रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को निवेश से ज्यादा चिंता बीएमसी चुनाव की है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार प्रधानमंत्री से मुंबई में परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए यात्रा कार्यक्रम में बदलाव के लिए कह सकती थी क्योंकि दावोस सम्मेलन की तारीख तो नहीं बदली जा सकतीं। उन्होंने कहा, वे दिखाना चाहते हैं कि केंद्र सरकार सबकुछ (मुंबई में) कर रही है, लेकिन जनता को सब पता है।

ASSAM NEWS: 250 मेगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली विकसित करने को समझौता

News uploaded from Noida

Related Post