नई दिल्ली | 24 अप्रैल 2025: कभी-कभी जिंदगी की सबसे छोटी घटनाएं भी बड़े चमत्कार साबित हो सकती हैं। केरल से जम्मू-कश्मीर घूमने आए एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ जब एक ज्यादा नमकीन डिश पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान बचाने वाली वजह बन गई।
कोच्चि की लावण्या अपने 10 अन्य परिजनों के साथ कश्मीर की सैर पर थीं। 23 अप्रैल को वे पहलगाम की ओर रवाना होने वाले थे, लेकिन इससे पहले श्रीनगर के एक रेस्टोरेंट में उन्होंने दोपहर का भोजन किया। भोजन जरूरत से ज्यादा नमकीन होने की वजह से उन्होंने उसे वापस करने की मांग की, जिस पर रेस्टोरेंट स्टाफ ने पूरा खाना दोबारा परोसने की पेशकश की। इसी प्रक्रिया में करीब डेढ़ घंटे की देरी हो गई।
इसी दौरान, पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें लगभग 26 पर्यटकों की जान चली गई और कई घायल हो गए। यह हमला लावण्या के परिवार की नियोजित यात्रा से महज 2 किलोमीटर दूर हुआ। अगर भोजन में हुई वह ‘गड़बड़ी’ न होती, तो शायद यह परिवार भी इस हमले की चपेट में आ सकता था।
लावण्या बताती हैं, “हमने देखा कि सड़क पर घोड़े भाग रहे थे और गाड़ियाँ बेतहाशा दौड़ रही थीं। तभी हमें पता चला कि कुछ बहुत गंभीर हुआ है। जब बाद में हमनें खबरें देखीं, तो रोंगटे खड़े हो गए।”
घटना के बाद यह परिवार फिलहाल श्रीनगर में सुरक्षित है और 25 अप्रैल को केरल लौटने की तैयारी में है। इस हादसे में मारे गए पर्यटकों के परिवारों के प्रति उन्होंने अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। यह घटना हमें याद दिलाती है कि किस्मत, संयोग और छोटी-छोटी बातें कभी-कभी हमारे जीवन की दिशा ही बदल देती हैं।
Pahalgam Attack : तनाव के साए में पाकिस्तान का मिसाइल प्लान उजागर