Monday, 18 November 2024

पीएम मोदी ने यूथ इन्फ्लुएंसर को किया सम्मानित, जया, मैथिली समेत कई के नाम शामिल

1st National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 8 मार्च 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat…

पीएम मोदी ने यूथ इन्फ्लुएंसर को किया सम्मानित, जया, मैथिली समेत कई के नाम शामिल

1st National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 8 मार्च 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (First Ever National Creators Award) प्रदान किए हैं। जिनमें कुछ इन्फ्लुएंसर्स को भी सम्मनित किया गया। बात दे कि पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद वोटिंग राउंड में अलग-अलग कैटगैरी में डिजिटल क्रिएटर्स के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। जिनमें तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का चुना गया।

किन-किन कैटगरी को मिला अवार्ड

यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार (Best Storyteller Award) सहित 20 श्रेणियों को दिए गए है।  इन श्रेणियों में साल का विघ्नकर्ता (Disruptor of the Year), वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता (Celebrity Creator of the Year), ग्रीन चैंपियन पुरस्कार (Green Champion Award), सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (Best Creator For Social Change), सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता (Most Impactful Agri creator), वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत (Cultural Ambassador of The Year), अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार (International Creator award),

सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार (Best Travel Creator Award), स्वच्छता राजदूत पुरस्कार (Swachhta Ambassador Award), न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड (The New India Champion Award), टेक क्रिएटर अवार्ड (Tech Creator Award), हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड (Heritage Fashion Icon Award), सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला) (Most Creative Creator (Male & Female)), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता (Best Creator in Food Category), शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार (Best Creator in Education Category), गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर (Best Creator in Gaming Category), सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता (Best Micro Creator), सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता (Best Nano Creator), सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता (Best Health and Fitness Creator) सम्मिलित हैं।

1st National Creators Award

कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर – मैथली ठाकुर

मैथिली ठाकुर किसी के पहचान की मोहताज नहीं है। अपने दो छोटे भाइयों के साथ बिहार की मैथिली सोशल मीडिया पर भजन और लोकगीत गाती दिखती रही हैं। कम उम्र में ही संगीत और लोककला के प्रति उनके समर्पण ने सोशल मीडिया यूजर्स को प्रभावित किया और इसके जरिए ही थोड़ा ही सही, वे अपनी पारंपरिक जड़ों की ओर लौटने लगे। रॉक एंड पॉप म्यूजिक के इस दौर में मैथिली के गीत एक अलग ही सुकून देते हैं।

बेस्ट क्रिएटर फॉर दि सोशल चेंज –  जया किशोरी

कथावाचक के तौर पर पहचान बनाने वाली जया किशोरी ने अध्यात्म के सरलतम रूप से युवाओं का परिचय कराया है। कम उम्र से ही भागवत और रामकथा कह रहीं जया किशोरी की कथाशैली लोगों को काफी पसंद आती रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होती उनकी आध्यात्मिक बातों वाली छोटी-छोटी क्लिप भी बड़ा असर डालने वाली रही है। उन्होंने इस डिजिटल मीडिया को यूथ तक पहुंचने का मीडियम बनाया और वैदिक गीता के सार को बहुत सरल और छोटे-छोटे अंश में डिलीवर करना शुरू किया। कॉर्पोरेट्स की भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच मेट्रो-कैब से ऑफिस और घर का सफर तय करने वाले युवा अपने खाली समय में जया किशोरी की अध्यात्मिक रील्स देखना काफी पसंद करते हैं।

बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी

घूमना-फिरना पसंद है और कहीं जाने से पहले वहां की खासियतें जाना चाहते है तो कामिया जानी का कंटेट काफी मदद करता है। डिजिटल वर्ल्ड में कामिया जानी एक जाना-पहचाना नाम हैं, जो आपको घर बैठे ही पर्यटन स्थलों की सैर करा देती है। उनके कंटेंट ऐसा फील कराते हैं कि जैसे आप उसी लोकेशन पर विजिट कर रहे हैं, जिसके बारे में कामिया आपको बता रही हैं। उनके ट्रेवल ब्लॉग में स्पॉट की बारीकियां ही कंटेंट का हिस्सा होती हैं जो आपको घर बैठे-बैठे ही फ्रेश फील कराती हैं।

मैं हिंदू हूं...कभी गोमांस नहीं खाया', इस खूबसूरत यूट्यूबर ने ऐसा क्यों  कहा? तस्वीरों में देखें - Kamiya Jani founder of youtube curly tales viral  video accused of eating beef ...

Disruptor ऑफ द ईयर अवॉर्ड – रणवीर इलाहाबादिया

रणवीर इलाहाबादिया मशहूर सोशल मीडिया स्टार हैं। वह एक लाइफस्टाइल कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वह अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। इसके अलावा वह यूट्यूब पर लाइफ स्टाइल, पैशन, हाईजीन और गुड डीड्स पर भी लगातार बात करते हैं। सोशल मीडिया की दुनिया में रणवीर के फॉलोअर्स बड़ी संख्या में है।

Ranveer Allahbadia - YouTube

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स

पीएम मोदी से जब अवॉर्ड लेने के लिए ड्रू हिक्स को मंच पर बुलाया गया तो इस दौरान उन्होंने पीएम से भोजपुरी में ही बात की। यह हिक्स की खासियत भी है। इसलिए उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर का अवार्ड मिला है। ड्रू हिक्स सोशल मीडिया पर हिंदी और भोजपुरी वीडियो बनाते हैं और अमेरिका में भोजपुरी को एक अलग मुकाम दिलाए हुए हैं।

भोजपुरी-अमेरिकी यूट्यूबर को मिला बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर का अवार्ड, आखिर  कौन हैं ड्रू हिक्स?|American YouTuber got Best International Creator award  know who is bihar Drew Hicks ...

बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख

नमन देशमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टेक्नोलॉजी कंटेंट डालते है। टेक क्रिएटर Naman Deshmukh सोशल मीडिया पर टेक्नोलॉजी, वेबसाइट्स, टिप्स और ट्रिक्स, हैक्स से जुड़े वीडियो डालते हैं। उनके ये कंटेंट्स टेक्नोसेवी यूथ के लिए काफी मददगार रहते है।नमन को बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर अवॉर्ड मिला है। वह साल 2017 से कंटेट क्रिएटर हैं।

Naman Deshmukh Creator Stats, Biography | About Naman Deshmukh - Forbes  India

 बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी 

पूरी दुनिया में गौरव चौधरी ‘टेक्निकल गुरुजी’ के नाम से मशहूर है। वे हिंदी में टेक्नोलॉजी से जुड़ी यू-ट्यूब वीडियो बनाने के लिए जाने जाते है। गौरव चौधरी मूल रूप से राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म साल 1991 में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अजमेर से ही की है। खबरों के मुताबिक, गौरव दुबई पुलिस को सिक्‍योरिटी से जुड़े गैजेट्स उपल्ब्ध कराते हैं। इसके अलावा वह कई अन्य संस्‍थानों को भी सिक्‍योरिटी गैजेट्स प्रोवाइड करते हैं।एजुकेशनल क्रिएटर अवॉर्ड मिला है। वह साल 2017 से कंटेट क्रिएटर हैं।

Technical Guruji Biography in Hindi - गौरव चौधरी उम्र, पेशा, विकी, जीवनी और  अधिक | 4 Unknown Facts of Gaurav Chaudhary in Hindi - HindiWikiBio

बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर- आरजे रौनक 

रेडियो की एंटरटेनमेंट फील्ड में ‘बउआ’ को कौन नहीं जानता। इस किरदार और नाम के पीछे असली चेहरा RJ रौनक का ही है। बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, सेंस ऑफ ह्यूमर और सटीक सटायर डिलीवर करने की उनकी यही विधा लोगों को खूब भायी और वह उनके दिलों में जगह बनाते चले गए। राजे रौनक काफी दिनों से सोशल मीडिया पर भी हैं और यहां भी उनके फॉलोवर नंबर्स में लगातार इजाफा हो रहा है।

RJ Raunac Caught @ Red FM - YouTube

बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर – अंकित बैयनपुरिया

बीते साल अंकित बैयनपुरिया अचानक ही मीडिया में छा गए थे, जब पीएम मोदी ने उनके साथ 1 अक्टूबर को स्वच्छता के लिए श्रमदान किया था। अंकित इंस्टाग्राम पर 75-Days फिटनेस चैलेंज के लिए जाने जाते हैं. वह युवाओं को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनके छोटे-छोटे ब्लॉग उनकी दिनचर्या से जुड़े होते हैं, जो खुद को फिट रखने के लिए एक जुनूनी यात्रा की तरह होते हैं। 1st National Creators Award

ankit baiyanpuria social media influencer PM Narendra Modi swachhata - कौन  है अंकित बैयनपुरिया, जिसके साथ PM मोदी ने चलाया स्वच्छता अभियान; सोशल  मीडिया इंफ्लुएंसर का ऐसा ...

 

मुंबई निवासियों की जेब होगी ढीली, बिजली पर लगेगा तगड़ा टैक्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post