Saturday, 11 January 2025

National News : आख़िर CBI के हत्थे चढ़ा सबसे बड़ा घोटालेबाज़

National News : New Delhi : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल…

National News : आख़िर CBI के हत्थे चढ़ा सबसे बड़ा घोटालेबाज़

National News : New Delhi : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के अनुसार यह कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी मामले में हो रही है। आपको बता दें कि इसी मामले में इससे पहले ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।

National News

जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई ( ICICI) बैंक से नियमों के खिलाफ जाकर लोन देने के मामले में की है। इससे पहले, शुक्रवार शाम को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की भी गिरफ्तारी हुई थी।

इस मामले में आरोप है कि जब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था। इसके बदले चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल को वीडियोकॉन से निवेश मिला था।

National News : तमिलनाडु में सुनामी की 18वीं बरसी मनाई गई

UP News : पादरी कर रहा था दलित समाज को गुमराह, गिरफ्तार

Shaheed Udham Singh : लंदन जा कर जनरल डायर को गोली मारी और लिया था जालियाँवाला बाग़ का बदला, आज मनाई जा रही है जयंती

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post