Meghalaya News : मेघालय मंत्रिमंडल ने मानसिक स्वास्थ्य नीति को मंजूरी दी

Ck sangma 1
Meghalaya Cabinet approves Mental Health Policy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:34 PM
bookmark
Meghalaya News :  शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री सीके संगमा ने कहा कि राज्य सरकार ने समुदायों की सामूहिक भागीदारी के जरिये मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल के मुद्दे से निपटने के मकसद से बनाई एक नयी नीति को मंजूरी दे दी है।

Meghalaya News :

उन्होंने कहा कि मेघालय देश का तीसरा राज्य है, जिसने खासतौर से बच्चों, किशोरों और युवाओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर ध्यान देते हुए ऐसी नीति बनाई है।

UP News : उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या के जुर्म में पति और जेठानी को उम्रकैद

अधिकारियों ने बताया कि नयी नीति में मानसिक अस्वस्थता के सामाजिक निर्धारकों से निपटने और समुदायों के बीच सामूहिक भागीदारी के साथ सांस्कृतिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रावधान है। स्वास्थ्य मंत्री जेम्स पीके संगमा ने कहा कि यह नीति राज्य में सांस्कृतिक रूप से निहित है और इसमें मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी भ्रांतियों से निपटने का आह्वान किया गया है। केरल और कर्नाटक में भी इस तरह की नीतियां हैं।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat News : एटीएस ने वड़ोदरा में फैक्टरी से 500 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं

Md
ATS seizes banned drugs worth Rs 500 crore from factory in Vadodara
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:28 PM
bookmark
Gujrat News : अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्माण इकाई पर छापा मारकर लगभग 500 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित एमडी दवा जब्त की है। एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वडोदरा के पास एक छोटे कारखाने एवं गोदाम पर छापेमारी के दौरान एटीएस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया।

Gujrat News :

अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी वैध रसायनों के निर्माण की आड़ में एमडी दवा तैयार कर रहे थे, जो नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है। पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए अभियान जारी है। हालांकि, उन्होंने ज्यादा विवरण नहीं दिया।

UP News : अमरगढ़ महोत्सव में विधायक विनय वर्मा का हुआ स्वागत

अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि एटीएस ने इस साल अगस्त में वडोदरा शहर के पास एक कारखाने से 200 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग एक हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान था।
अगली खबर पढ़ें

Business News : व्हाट्सऐप कॉलिंग पर भी शुल्क वसूलने की तैयारी

Coai
Preparation to charge fee on WhatsApp calling as well
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:23 AM
bookmark
Business News : नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार से व्हॉट्सऐप, सिग्नल और गूगल डुओ जैसी बड़ी इंटरनेट आधारित कॉलिंग और संदेश ऐप से ‘इस्तेमाल शुल्क’ वसूलने के लिए लाइसेंसिंग और नियामकीय रूपरेखा बनाने की मांग की है।

Business News :

सीओएआई के महानिदेशक एसपी कोचर ने इस बारे में पिछले सप्ताह दूरसंचार सचिव के राजारमन को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि नेटवर्क के इस्तेमाल के आधार पर इस शुल्क को सीमित रखा जा सकता है। ऐसा करते समय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम खंड के ओवर-द-टॉप (ओटीटी) खिलाड़ियों पर बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की तरह कॉल और संदेश सेवा प्रदान करने वाले ओटीटी खिलाड़ियों की परिभाषा तय करने का प्रस्ताव किया है।

Maithili Thakur : मैथिली ठाकुर को बिहार खादी, हस्तकला का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया

कोचर ने पत्र में कहा कि ओटीटी कंपनियों को दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को ग्राहकों को ओटीटी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार नेटवर्क के इस्तेमाल को शुल्क का भुगतान करना चाहिए। यह इस्तेमाल शुल्क आपसी सहमति के आधार पर तय किया जाना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि कुछ मामलों में ओटीटी खिलाड़ियों और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के बीच शायद ‘प्रयोग शुल्क’ को लेकर सहमति बने। ऐसी स्थिति के लिए एक उचित लाइसेंसिंग और नियामकीय व्यवस्था लाने की जरूरत है।