Punjab News: पंजाब में बदमाशों ने चलती ट्रेन से सेना के जवान को धक्का दिया

30 15
Punjab News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark

Punjab News: होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में बैग छीनने का विरोध करने पर तीन अज्ञात बदमाशों ने सेना के एक जवान को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Punjab News

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के उस वक्त हुई, जब शालीमार एक्सप्रेस जालंधर-जम्मू रेल ट्रैक पर दारापुर बाईपास टांडा से गुजर रही थी। सेना का जवान अंबाला से जम्मू जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन टांडा पहुंची, तो सेना के जवान सचिन शर्मा ने देखा कि रेल डब्बे में तीन अज्ञात लोग यात्रियों के सामान से छेड़छाड़ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जब बदमाशों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की, तो उसने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई और बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

पुलिस ने कहा कि सेना के जवान को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल, उनका इलाज होशियारपुर के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

UP News: यूपी के सरकारी कार्यालयों में कागज के उपयोग पर लगी रोक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Manish Sisodia : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, हाईकोर्ट जाओ

08 24
Manish Sisodia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Feb 2023 10:49 PM
bookmark

Manish Sisodia: नई दिल्ली। आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट जाओ।

Manish Sisodia

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आपको हाईकोर्ट जाना चाहिए था। सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों मांग रहे हैं। आप अनुच्छेद 32 के तहत यहां क्यों आए। यह अच्छी और स्वस्थ परंपरा नहीं है। आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर कहा- हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। जमानत लेने के लिए अब हाईकोर्ट में याचिका डाली जाएगी।

आपको बता दें कि सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इससे पहले शराब नीति मामले में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

सीबीआई ने दिल्ली की अदालत को बताया था कि सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे हर सवाल का गोलमोल जवाब दे रहे हैं, इसलिए उनकी 5 दिन की रिमांड चाहिए। सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध किया था। उनका तर्क था कि एक डिप्टी CM को रिमांड पर भेजने से गलत मैसेज जाएगा। हालांकि, कोर्ट ने CBI की दलीलों को मानते हुए सिसोदिया को 4 मार्च तक रिमांड दे दी।

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी को मिला सेवा विस्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Samadhan Portal : भारत सरकार की ओर से सहयोग की एक ओर पहल   

Screenshot 2023 02 28 144828
Samadhan Portal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:47 PM
bookmark
  Samadhan Portal :  भारत सरकार का श्रम मंत्रालय मामलों को काफी गंभीरता से लेता है. यदि कोई व्यक्ति अपनी कंपनी के बर्ताव से परेशान है तो वह इसके खिलाफ श्रम मंत्रालय के समाधान पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकता है. आज के समय में नौकरी को लेकर हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की जद्दोजहद से गुजर रहा है. हर कोई अपने काम में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है और अपने लिए एक अच्छी इनकम और सुरक्षित माहौल पाने कि चह रखता है. ऎसे में न जाने कितने ही किस्से सुनने को मिल जाते हैं जिसमें कंपनियां कर्मचारियों के शोषण करती हैं.

Samadhan Portal :

  कई बार कंपनिया अपने काम करने वाले लोगों को बिना कोई वजह के निकल देती हैं या कर्मचारी को अपनी कमाई को लेकर भी लम्बा इंतजार करना पड़ता है. इस प्रकार की अनेकों समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वह इधर उधर भटकता सा घूमता रहता है. लेकिन अब सरकार की एक श्रेष्ठ पहल के चलते कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल पाएगी. समाधान पोर्टल द्वारा कर्मचारियों के हित होंगे सुरक्षित  "समाधान पोर्टल" से संबंधित जानकारी के बारे में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की सूचना दी है कि "अगर आपको अपने नियोक्ता से कोई शिकायत या परेशानी है तो आप अपना मामला सीधे समझौता अधिकारी के समक्ष उठा सकते हैं। लॉग ऑन करें samadhan. पर रजिस्टर करें फिर फार्म भरें अपनी शिकायत या परेशानी बताएं।"     भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा उठा गए इस नियम से बहुत से कर्मियों को राहत मिलेगी. भारत सरकार अपने प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है और अब सरकार के द्वारा लिया गया ये फैसका लोगों की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन कदम के रुप में देखा जा रहा है. नौकरी करने वालों के पास भी उनके अधिकारों की सुरक्षा करने का सहयोगी मौजूद होगा. भारत सरकार के समाधान पोर्टल द्वारा अब नौकरी करने वालों की समस्याओं को सुना जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास होगा. भारत सरस्कार के श्रम मंत्रालय का फैसला देगा लोगों को राहत  जहां रोजगार और काम को लेकर कई तरह की चिंताएं सब के साथ जुड़ी हुई हैं, ऎसे में कर्मचारियों नौकरी पेशा लोगों की इन परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार की ओर से एक बेहद ही सफल प्रयास की शुरुआत हुई है जिसे समाधन पोर्टल के नाम से जारी किया गया है. इस समाधान पोर्टल का उपयोग करके काम करने वाला वर्ग अपने हितों को सुरक्षित कर पाने में सक्षम होगा. अब किसी भी कर्मचारी को यदि अपने काम करने के स्थान पर किसी प्रकार की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और व्यक्ति अगर अपनी कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत करना चाहता है तो वह समाधान पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत को आसानी से दर्ज करवा सकता है. शिकायत कर्ता की शिकायत पर तुरंत सुनवाई का विचार किया जाएगा.   लेखिका राजरानी शर्मा