Friday, 18 October 2024

Samadhan Portal : भारत सरकार की ओर से सहयोग की एक ओर पहल   

  Samadhan Portal :  भारत सरकार का श्रम मंत्रालय मामलों को काफी गंभीरता से लेता है. यदि कोई व्यक्ति अपनी…

Samadhan Portal : भारत सरकार की ओर से सहयोग की एक ओर पहल   

 

Samadhan Portal :  भारत सरकार का श्रम मंत्रालय मामलों को काफी गंभीरता से लेता है. यदि कोई व्यक्ति अपनी कंपनी के बर्ताव से परेशान है तो वह इसके खिलाफ श्रम मंत्रालय के समाधान पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकता है. आज के समय में नौकरी को लेकर हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की जद्दोजहद से गुजर रहा है. हर कोई अपने काम में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है और अपने लिए एक अच्छी इनकम और सुरक्षित माहौल पाने कि चह रखता है. ऎसे में न जाने कितने ही किस्से सुनने को मिल जाते हैं जिसमें कंपनियां कर्मचारियों के शोषण करती हैं.

Samadhan Portal :

 

कई बार कंपनिया अपने काम करने वाले लोगों को बिना कोई वजह के निकल देती हैं या कर्मचारी को अपनी कमाई को लेकर भी लम्बा इंतजार करना पड़ता है. इस प्रकार की अनेकों समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वह इधर उधर भटकता सा घूमता रहता है. लेकिन अब सरकार की एक श्रेष्ठ पहल के चलते कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल पाएगी.

समाधान पोर्टल द्वारा कर्मचारियों के हित होंगे सुरक्षित 

“समाधान पोर्टल” से संबंधित जानकारी के बारे में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की सूचना दी है कि “अगर आपको अपने नियोक्ता से कोई शिकायत या परेशानी है तो आप अपना मामला सीधे समझौता अधिकारी के समक्ष उठा सकते हैं। लॉग ऑन करें samadhan. पर रजिस्टर करें फिर फार्म भरें अपनी शिकायत या परेशानी बताएं।”

 

 

भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा उठा गए इस नियम से बहुत से कर्मियों को राहत मिलेगी. भारत सरकार अपने प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है और अब सरकार के द्वारा लिया गया ये फैसका लोगों की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन कदम के रुप में देखा जा रहा है. नौकरी करने वालों के पास भी उनके अधिकारों की सुरक्षा करने का सहयोगी मौजूद होगा. भारत सरकार के समाधान पोर्टल द्वारा अब नौकरी करने वालों की समस्याओं को सुना जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास होगा.

भारत सरस्कार के श्रम मंत्रालय का फैसला देगा लोगों को राहत 

जहां रोजगार और काम को लेकर कई तरह की चिंताएं सब के साथ जुड़ी हुई हैं, ऎसे में कर्मचारियों नौकरी पेशा लोगों की इन परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार की ओर से एक बेहद ही सफल प्रयास की शुरुआत हुई है जिसे समाधन पोर्टल के नाम से जारी किया गया है. इस समाधान पोर्टल का उपयोग करके काम करने वाला वर्ग अपने हितों को सुरक्षित कर पाने में सक्षम होगा. अब किसी भी कर्मचारी को यदि अपने काम करने के स्थान पर किसी प्रकार की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और व्यक्ति अगर अपनी कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत करना चाहता है तो वह समाधान पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत को आसानी से दर्ज करवा सकता है. शिकायत कर्ता की शिकायत पर तुरंत सुनवाई का विचार किया जाएगा.

 

लेखिका राजरानी शर्मा

Related Post