देश के 7 बड़े शहरों में पानी हुआ दूषित, ग्रेटर नोएडा भी शामिल

इंदौर में गंदा पानी पीने से 20 लोगों की जान चली गई लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ इंदौर की समस्या नहीं है। देश के कई बड़े शहरों में भी पानी दूषित पाया गया है। गांधीनगर, हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा जैसी जगहों में लोग बीमार हो रहे हैं।

Dirty Water
देश के बड़े शहरों में दूषित पानी की समस्या
locationभारत
userअसमीना
calendar11 Jan 2026 01:24 PM
bookmark

पानी को जिंदगी कहा जाता है लेकिन जब यही पानी जान लेने लगे तो हालात कितने डरावने हो सकते हैं इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश का इंदौर है। यहां गंदा पानी पीने से 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अब भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इंदौर की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है क्योंकि यह समस्या सिर्फ एक शहर तक सीमित नहीं है। हैरानी की बात यह है कि देश के कई बड़े और विकसित शहरों में भी लोगों तक दूषित पानी पहुंच रहा है।

7 बड़े शहरों में पानी बना खतरा

जांच रिपोर्ट्स और मीडिया खबरों के मुताबिक, देश के कम से कम सात बड़े शहरों में पानी की क्वालिटी चिंता का विषय बन चुकी है। गुजरात के गांधीनगर से लेकर तेलंगाना के हैदराबाद, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल और हरियाणा के रोहतक व झज्जर तक गंदे पानी की शिकायतें सामने आई हैं। कई जगहों पर पानी की टेस्टिंग फेल हुई है जिसमें सीवेज और बैक्टीरिया पाए गए हैं।

गांधीनगर और हैदराबाद में बिगड़े हालात

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दूषित पानी पीने से टाइफाइड के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिविल अस्पताल में भर्ती दो लोगों की मौत ने हालात की गंभीरता को और बढ़ा दिया है। वहीं, हैदराबाद में अलग-अलग इलाकों से लिए गए पानी के सैंपल में से कई सैंपल बेहद खराब पाए गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, पानी में सीवेज, कोलीफॉर्म बैक्टीरिया और इंडस्ट्रियल वेस्ट तक मिला है जो सीधे तौर पर सेहत के लिए खतरनाक है।

ग्रेटर नोएडा में बीमार पड़ रहे लोग

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी गंदा पानी लोगों को बीमार कर रहा है। यहां कई लोग उल्टी, बुखार, पेट दर्द और दस्त जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालांकि, स्थानीय प्राधिकरण ने पाइपलाइन में सीवेज पानी मिलने की बात से इनकार किया है, लेकिन लोगों की तबीयत और अस्पतालों में बढ़ते मरीज कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

रोहतक और झज्जर में बदबूदार पानी से परेशानी

हरियाणा के रोहतक और झज्जर जिलों में भी लोगों ने नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायत की है। हालात ऐसे हैं कि कई परिवार रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए टैंकर का पानी खरीदने को मजबूर हैं या फिर दूर-दराज के इलाकों से पानी मंगवा रहे हैं। यह स्थिति आम लोगों की जेब और सेहत दोनों पर भारी पड़ रही है।

इंदौर और भोपाल में कोलाई बैक्टीरिया का खतरा

मध्य प्रदेश में इंदौर के साथ-साथ भोपाल के ग्राउंड वॉटर में भी कोलाई बैक्टीरिया पाए गए हैं। यही बैक्टीरिया इंदौर में हुई मौतों की बड़ी वजह माने जा रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए भोपाल नगर निगम ने जमीन के नीचे से आने वाले पानी की सप्लाई पर रोक लगा दी है, ताकि लोगों को किसी बड़े खतरे से बचाया जा सके।

गंदा पानी कैसे बन रहा है जानलेवा

दूषित पानी पीने से लोग दस्त, उल्टी, हैजा, टाइफाइड और डायरिया जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कुछ मामलों में गिलियन बैरे सिंड्रोम जैसी गंभीर बीमारी भी देखने को मिल रही है जो नसों पर असर डालती है। सबसे ज्यादा खतरा बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को होता है जिनका शरीर जल्दी डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है।

शरीर कैसे देता है दूषित पानी से बीमारी का संकेत

जब शरीर गंदे पानी से बीमार पड़ता है, तो इसके संकेत साफ नजर आने लगते हैं। लगातार दस्त और उल्टी, तेज बुखार, कमजोरी, चक्कर आना और पेशाब कम होना इसके आम लक्षण हैं। कुछ मामलों में आंखों या शरीर में पीलापन भी दिख सकता है। बच्चों और बुजुर्गों में यह लक्षण तेजी से बिगड़ सकते हैं इसलिए इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए।

बीमारी की हालत में घर पर क्या कर सकते हैं

अगर दूषित पानी की वजह से तबीयत खराब हो जाए तो शरीर में पानी की कमी न होने देना सबसे जरूरी है। नींबू पानी, नारियल पानी या इलेक्ट्रोलाइट शरीर को राहत दे सकते हैं। अदरक और तुलसी पेट की गड़बड़ी और उल्टी में मददगार साबित होते हैं। खाने में हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन जैसे दही-चावल, खिचड़ी या केला बेहतर रहता है। सबसे जरूरी बात यह है कि सिर्फ उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

मनपा चुनाव से पहले मीरा-भाईंदर में सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान

महानगरपालिका चुनाव को लेकर प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीरा-भाईंदर और नालासोपारा में आयोजित भाजपा की जनसभाओं को संबोधित किया।

municipal election campaign
महानगरपालिका चुनाव प्रचार (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar10 Jan 2026 06:35 PM
bookmark

मीरा रोड स्थित स्व. बालासाहेब ठाकरे मैदान में आयोजित भव्य संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मीरा-भाईंदर हमेशा से भाजपा के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2017 में जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया था और शहर को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया। इस बार भी पूर्ण बहुमत की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “मैं भाजपा के पार्षदों की गारंटी देने आया हूं।” मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में मीरा-भाईंदर बुनियादी सुविधाओं के मामले में एक आदर्श शहर के रूप में विकसित होगा।

सूर्या परियोजना से हर घर तक पानी

फडणवीस ने बताया कि सूर्या जलापूर्ति परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और इसके तहत शहर को 75 एमएलडी पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण के लिए 516 करोड़ रुपये की निधि को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष सूर्या परियोजना का पानी शहर के हर नागरिक के घर तक पहुंचेगा और रोजाना जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

जनवरी में शुरू होगी मेट्रो-9

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जनवरी माह में मेट्रो लाइन-9 का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 11 वर्षों में वे 11 किलोमीटर भी मेट्रो नहीं बना सके, जबकि भाजपा सरकार ने पूरे एमएमआर क्षेत्र में 475 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क की योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि विधायक नरेंद्र मेहता की मांग पर मीरा-भाईंदर के लिए मेट्रो परियोजना को मात्र 15 दिनों में मंजूरी दी गई।

वसई-विरार बनेगी तीसरी, पालघर चौथी मुंबई

नालासोपारा पूर्व स्थित सेंट्रल पार्क मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना वसई-विरार को तीसरी और पालघर जिले को चौथी मुंबई के रूप में विकसित करने की है। उन्होंने बताया कि पालघर जिले में एयरपोर्ट के लिए सर्वे शुरू है और जरूरत पड़ी तो यह एयरपोर्ट विरार में भी बनाया जा सकता है। वाढवण पोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसकी शुरुआत वसई-विरार से होगी। साथ ही विरार से पालघर तक कोस्टल रोड बनाकर पोर्ट से कनेक्टिविटी दी जाएगी।

आईटी हब के रूप में होगा विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि वसई-विरार को आईटी हब के रूप में विकसित करने की योजना है, जिसके लिए शासन स्तर पर 60 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर घर में रोज पानी, बेहतर सड़कें और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराना है। अवैध निर्माण और घर तोड़े जाने को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा घर तोड़ने वाली नहीं, बल्कि मुफ्त में घर देने वाली सरकार है। क्लस्टर योजना के तहत लोगों को उनके हक का घर दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि लोकल ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी की सुविधा शुरू की जाएगी, बिना किराया बढ़ाए, जिससे वसई-विरार के यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा।

नरेंद्र मेहता का शिवसेना पर हमला

बता दें कि सभा को संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और शिवसेना के बीच है। उन्होंने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर नहीं लगाए गए, लेकिन चुनाव आते ही उनके नामों का सहारा लिया जा रहा है।

मेहता ने दावा किया कि मीरा-भाईंदर मनपा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और इसके बाद सभी विकास कार्यों का पुनः लोकार्पण और नामकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मीरा-भाईंदर में भाजपा और शिंदे गुट की शिवसेना आमने-सामने हैं, जबकि वसई-विरार में दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

अब हो रहा वॉयस क्लोनिंग तकनीक का इस्तेमाल, कर रहे लाखों की ठगी

ठग ने उसके ही भाई की आवाज में कॉल किया और उसे विश्वास दिलाया कि वह उसका भाई है। कॉल करने वाले ने महिला से पैसे निकालने के लिए दबाव डाला। महिला ने बाद में अपने भाई से संपर्क किया तो पता चला कि वह कॉल धोखाधड़ी थी। इस घिनौने तरीके से ठगों ने महिला का बैंक खाता खाली कर लिया।

cyber
एआई का दुरुपयोग
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar10 Jan 2026 03:35 PM
bookmark

Cyber Fraud : यह घटना एक नई प्रकार की साइबर ठगी को उजागर करती है, जो अब काफी तेजी से फैल रही है। इसमें ठगों ने वॉयस क्लोनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिसे पहचानने में आम लोग अक्सर चूक जाते हैं। इस तकनीक के जरिए ठग किसी भी व्यक्ति की आवाज की नकल कर सकते हैं और उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुई इस घटना में एक महिला स्कूल टीचर को टार्गेट किया गया। ठग ने उसके ही भाई की आवाज में कॉल किया और उसे विश्वास दिलाया कि वह उसका भाई है। कॉल करने वाले ने महिला से पैसे निकालने के लिए दबाव डाला। महिला ने बाद में अपने भाई से संपर्क किया तो पता चला कि वह कॉल धोखाधड़ी थी। इस घिनौने तरीके से ठगों ने महिला का बैंक खाता खाली कर लिया।

वॉयस क्लोनिंग तकनीक

यह तकनीक कुछ ऐप्स और टूल्स के द्वारा किसी की आवाज की नकल करने में सक्षम बनाती है। इस तकनीक का प्रयोग करके ठग अपराध कर सकते हैं, जैसे कि किसी को धोखा देना, पैसों की हेराफेरी करना, या किसी को बेवजह परेशान करना। यह इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है, और कोई भी व्यक्ति इसे इस्तेमाल कर सकता है।

साइबर ठगी से बचाव के उपाय

1. सावधान रहें: अगर आपको कोई अपरिचित कॉल आती है, जिसमें किसी परिचित की आवाज सुनाई दे, तो तुरंत संदेह करें और अपनी जानकारी साझा न करें।

2. सीधे संपर्क करें: यदि कोई करीबी रिश्तेदार या दोस्त आपसे पैसे मांगता है, तो पहले उन्हें फोन करके यह सुनिश्चित करें कि वह व्यक्ति वाकई वही है जो वह दावा कर रहा है।

3. साइबर सुरक्षा बढ़ाएं: अपनी आॅनलाइन सुरक्षा को मजबूत करें, जैसे कि अपने खातों के लिए मजबूत पासवर्ड और दो-चरणीय प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करें।

4. सूचित करें: अगर आपको किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शक होता है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस और साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।

अधिकारियों की सलाह

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। अपराधी अब ज्यादा विकसित तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, और यह किसी के साथ भी हो सकता है। इसलिए, सतर्कता और सूझबूझ से ही हम इस तरह के ठगी से बच सकते हैं। साइबर ठगी अब इतनी व्यापक हो गई है कि यह किसी के साथ भी हो सकती है, और इसके खिलाफ हमें लगातार सजग रहना होगा। क्या आपने भी कभी ऐसी धोखाधड़ी का सामना किया है या फिर इसके बारे में सुना है?

संबंधित खबरें