‘अब चिंता क्यों?’ पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश ने साधा निशाना

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार की विदेश नीति, कृषि नीति और आर्थिक दिशा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी को ये बातें आज से नहीं, दस साल पहले सोचनी चाहिए थीं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत कभी भी अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी सेक्टर के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा — चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। इस बयान को अमेरिका के साथ संभावित व्यापार डील के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसे लेकर हाल के दिनों में चर्चा तेज़ हुई है। Akhilesh Yadav
इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा - भाजपा को एक दशक पहले ही यह समझ लेना चाहिए था कि देश के किसानों, कृषि और डेयरी उत्पादकों की चिंता प्राथमिकता होनी चाहिए। अब जाकर ऐसे बयान देना यह दिखाता है कि सरकार ने बीते वर्षों में इन मूलभूत मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया।
भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है
सपा प्रमुख ने सरकार की विदेश नीति पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा - हमारी विदेश नीति पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। जिन देशों से अच्छे रिश्तों के बड़े-बड़े दावे किए गए, आज उन्हीं देशों के साथ व्यापारिक खटास बढ़ती जा रही है। देश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है, किसान बदहाल हैं, और अर्थव्यवस्था दबाव में है। ऐसे में ये सवाल लाज़मी हैं कि देश आखिर किस दिशा में जा रहा है ?
यह भी पढ़े:PM मोदी का अमेरिकी टैरिफ पर सीधा वार, पीछे नहीं हटेगा भारतअमेरिका से रिश्तों पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा - सरकार आज यह क्यों कह रही है कि वह किसानों के पक्ष में खड़ी है? जब 11 साल हो चुके हैं, तो पहले क्यों नहीं किया गया? अमेरिका के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, उन्हें मज़बूत करने की ज़रूरत थी, न कि इस स्तर पर लाकर खड़ा करने की।
क्या था पीएम मोदी का बयान ?
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा था -हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। भारत कभी भी अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी उत्पादकों के साथ अन्याय नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं तैयार हूं। भारत आज अपने अन्नदाताओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Akhilesh Yadav
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार की विदेश नीति, कृषि नीति और आर्थिक दिशा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी को ये बातें आज से नहीं, दस साल पहले सोचनी चाहिए थीं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा था कि भारत कभी भी अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी सेक्टर के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा — चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। इस बयान को अमेरिका के साथ संभावित व्यापार डील के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसे लेकर हाल के दिनों में चर्चा तेज़ हुई है। Akhilesh Yadav
इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा - भाजपा को एक दशक पहले ही यह समझ लेना चाहिए था कि देश के किसानों, कृषि और डेयरी उत्पादकों की चिंता प्राथमिकता होनी चाहिए। अब जाकर ऐसे बयान देना यह दिखाता है कि सरकार ने बीते वर्षों में इन मूलभूत मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया।
भारत की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है
सपा प्रमुख ने सरकार की विदेश नीति पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा - हमारी विदेश नीति पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। जिन देशों से अच्छे रिश्तों के बड़े-बड़े दावे किए गए, आज उन्हीं देशों के साथ व्यापारिक खटास बढ़ती जा रही है। देश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है, किसान बदहाल हैं, और अर्थव्यवस्था दबाव में है। ऐसे में ये सवाल लाज़मी हैं कि देश आखिर किस दिशा में जा रहा है ?
यह भी पढ़े:PM मोदी का अमेरिकी टैरिफ पर सीधा वार, पीछे नहीं हटेगा भारतअमेरिका से रिश्तों पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने कहा - सरकार आज यह क्यों कह रही है कि वह किसानों के पक्ष में खड़ी है? जब 11 साल हो चुके हैं, तो पहले क्यों नहीं किया गया? अमेरिका के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, उन्हें मज़बूत करने की ज़रूरत थी, न कि इस स्तर पर लाकर खड़ा करने की।
क्या था पीएम मोदी का बयान ?
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा था -हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। भारत कभी भी अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी उत्पादकों के साथ अन्याय नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं तैयार हूं। भारत आज अपने अन्नदाताओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Akhilesh Yadav







