किसान के लिए धन की देवी बन गई है भैंस
हरियाणा के अंबाला क्षेत्र के साहा गाँव में रहने वाले रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यूट्यूब पर तो बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की धूम मची हुई है।

Murrah buffalo : लक्ष्मी माता को धन की देवी कहा जाता है। धन की देवी के रूप में लक्ष्मी माता की ही पूजा की जाती है। एक किसान के लिए लक्ष्मी माता नहीं बल्कि भैंस धन की देवी बन गई है। भैंस के द्वारा यह साधारण किसान खूब मालामाल हो रहा है। भैंस के कारण ही इस किसान को एक ट्रेक्टर तथा एक बुलट मोटर साइकिल ईनाम में मिले हैं। इस किसान की भैंस ने एक दिन में 30 किलो दूध देने का रिकार्ड बनाया है।
साधारण किसान बिल्लू को भैंस ने कर दिया मालामाल
भैंस के धन की देवी बनने का यह अनोखा मामला हरियाणा प्रदेश के अंबाला क्षेत्र का है। अंबाला में रहने वाले किसान रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू के लिए उसकी मुर्रा नस्ल की भैंस धन की देवी से कम नहीं है। बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस एक दिन में 30 लीटर दूध देने का चमत्कार करके दिखा रही है। हरियाणा के अंबाला क्षेत्र के साहा गाँव में रहने वाले रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यूट्यूब पर तो बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की धूम मची हुई है।
प्रतियोगिता में जीत ली बुलेट मोटरसाइकिल
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भैंसों की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। बिल्लू की मुर्रा भैंस ने 29.650 किलो दूध देकर कुरुक्षेत्र की प्रतियोगिता में बुलेट गाड़ी जीत ली। इससे पहले भी ये भैंस दो प्राइज जीत चुकी है। एक साल में ये उसका तीसरा प्राइज है। इससे पहले उसने एक प्रतियोगिता में ट्रैक्टर जीता था और एक बार दो लाख का इनाम जीता था। रवींद्र कुमार (बिल्लू) पढ़े-लिखे कम हैं, लेकिन बचपन से ही उन्हें पशुओं के साथ लगाव रहा है। भैंसों के साथ-साथ उन्होंने गाय और बकरी भी रखी है। बिल्लू कहते है कि उन्हें इन सभी का बहुत शौक है। प्राइज जीतकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। बिल्लू ने अपने बच्चों को भी इसी काम में लगा दिया है। हालांकि, उनके रिश्तेदार कहते हैं कि बच्चों को विदेश क्यों नहीं भेजते। इसके जवाब में उनका कहना है कि विदेश भेजने से अच्छा है कि यहीं पर अगर अच्छा व्यवसाय करते हैं तो अच्छी खासी इनकम हो सकती है।
बेहद अनोखी है बिल्लू की मुर्रा भैंस
बिल्लू की मुर्रा भैंस सुंदरा ने हाल ही में कुरुक्षेत्र में DFA डेयरी फार्म एसोसिएशन हरियाणा के पशु मेले में 29.650 किलोग्राम (लगभग 29.65 लीटर) दूध एक दिन में देकर पहला स्थान हासिल किया। ये उपलब्धि काफी बड़ी है क्योंकि मुर्रा भैंस का औसत दूध 10-18 लीटर होता है, और 25 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली भैंसें ही चैंपियन मानी जाती हैं। 29.65 किलो वाला रिकॉर्ड हरियाणा के टॉप लेवल कॉम्पिटिशन में भी बेहद शानदार है। बिल्लू हरियाणा के जाने-माने मुर्रा ब्रीडर हैं। उनकी फार्म पर कई सुपर क्वालिटी मुर्रा भैंसें हैं, जिनके मिल्किंग वीडियो पर यूट्यूब में लाखों व्यूज हैं। Murrah buffalo
Murrah buffalo : लक्ष्मी माता को धन की देवी कहा जाता है। धन की देवी के रूप में लक्ष्मी माता की ही पूजा की जाती है। एक किसान के लिए लक्ष्मी माता नहीं बल्कि भैंस धन की देवी बन गई है। भैंस के द्वारा यह साधारण किसान खूब मालामाल हो रहा है। भैंस के कारण ही इस किसान को एक ट्रेक्टर तथा एक बुलट मोटर साइकिल ईनाम में मिले हैं। इस किसान की भैंस ने एक दिन में 30 किलो दूध देने का रिकार्ड बनाया है।
साधारण किसान बिल्लू को भैंस ने कर दिया मालामाल
भैंस के धन की देवी बनने का यह अनोखा मामला हरियाणा प्रदेश के अंबाला क्षेत्र का है। अंबाला में रहने वाले किसान रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू के लिए उसकी मुर्रा नस्ल की भैंस धन की देवी से कम नहीं है। बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस एक दिन में 30 लीटर दूध देने का चमत्कार करके दिखा रही है। हरियाणा के अंबाला क्षेत्र के साहा गाँव में रहने वाले रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यूट्यूब पर तो बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की धूम मची हुई है।
प्रतियोगिता में जीत ली बुलेट मोटरसाइकिल
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भैंसों की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। बिल्लू की मुर्रा भैंस ने 29.650 किलो दूध देकर कुरुक्षेत्र की प्रतियोगिता में बुलेट गाड़ी जीत ली। इससे पहले भी ये भैंस दो प्राइज जीत चुकी है। एक साल में ये उसका तीसरा प्राइज है। इससे पहले उसने एक प्रतियोगिता में ट्रैक्टर जीता था और एक बार दो लाख का इनाम जीता था। रवींद्र कुमार (बिल्लू) पढ़े-लिखे कम हैं, लेकिन बचपन से ही उन्हें पशुओं के साथ लगाव रहा है। भैंसों के साथ-साथ उन्होंने गाय और बकरी भी रखी है। बिल्लू कहते है कि उन्हें इन सभी का बहुत शौक है। प्राइज जीतकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। बिल्लू ने अपने बच्चों को भी इसी काम में लगा दिया है। हालांकि, उनके रिश्तेदार कहते हैं कि बच्चों को विदेश क्यों नहीं भेजते। इसके जवाब में उनका कहना है कि विदेश भेजने से अच्छा है कि यहीं पर अगर अच्छा व्यवसाय करते हैं तो अच्छी खासी इनकम हो सकती है।
बेहद अनोखी है बिल्लू की मुर्रा भैंस
बिल्लू की मुर्रा भैंस सुंदरा ने हाल ही में कुरुक्षेत्र में DFA डेयरी फार्म एसोसिएशन हरियाणा के पशु मेले में 29.650 किलोग्राम (लगभग 29.65 लीटर) दूध एक दिन में देकर पहला स्थान हासिल किया। ये उपलब्धि काफी बड़ी है क्योंकि मुर्रा भैंस का औसत दूध 10-18 लीटर होता है, और 25 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली भैंसें ही चैंपियन मानी जाती हैं। 29.65 किलो वाला रिकॉर्ड हरियाणा के टॉप लेवल कॉम्पिटिशन में भी बेहद शानदार है। बिल्लू हरियाणा के जाने-माने मुर्रा ब्रीडर हैं। उनकी फार्म पर कई सुपर क्वालिटी मुर्रा भैंसें हैं, जिनके मिल्किंग वीडियो पर यूट्यूब में लाखों व्यूज हैं। Murrah buffalo












