ओडिशा के खदान में जोरदार धमाका, 2 मजदूर की मौत, कई मलबे में दबे

Odisha: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक पत्थर की खदान में अवैध खनन के दौरान विस्फोट हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई मजदूर मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव दल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

ओडिशा
ओडिशा खदान विस्फोट
locationभारत
userअसमीना
calendar04 Jan 2026 12:17 PM
bookmark

ओडिशा के ढेंकनाल जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पत्थर की खदान में अवैध खनन के दौरान जोरदार विस्फोट हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई जबकि कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

शनिवार देर रात हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार देर रात मोटांगा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित एक अवैध पत्थर खदान में हुआ। अचानक हुए धमाके के बाद खदान का एक बड़ा हिस्सा ढह गया जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में फंस गए। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी जिससे आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया गया और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। ओडापाड़ा तहसीलदार और मोटांगा थाना प्रभारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहे और हालात की निगरानी करते रहे।

कैसे हुआ विस्फोट?

प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया है कि खदान में नियमों का उल्लंघन करते हुए ब्लास्टिंग की जा रही थी। ढेंकनाल जिला खनन कार्यालय ने पहले ही इस खदान में ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं होने की बात कहकर इसे बंद करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद अवैध तरीके से खनन और विस्फोट किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

मशीनों की मदद से हटाए जा रहे पत्थर

रेस्क्यू ऑपरेशन में कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। अधिकारियों के अनुसार, बड़े-बड़े पत्थरों और भारी मलबे के कारण मजदूरों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। राहत कार्य के लिए सात टीमें तैनात की गई हैं और भारी मशीनों की मदद से पत्थर हटाए जा रहे हैं। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि मलबे में दबे लोगों का पता लगाया जा सके।

देर रात मिली थी घटना की सूचना

फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू टीमों को रवाना किया गया। मलबे से अब तक एक शव का हिस्सा बरामद किया गया है जबकि बाकी फंसे लोगों की तलाश जारी है। स्थिति को पूरी तरह सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब खनन पर रोक के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे तो फिर अवैध गतिविधियां कैसे जारी रहीं। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फिर जेल से बाहर राम रहीम, 40 दिन की पैरोल ने खड़े किए नए सवाल

रेप और हत्या के मामलों में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल मिली है। रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आने के बाद वह सिरसा स्थित डेरा में रहेगा जहां उसकी गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।

Ram Raheem
राम रहीम 40 दिन के पैरोल पर
locationभारत
userअसमीना
calendar04 Jan 2026 11:43 AM
bookmark

हर बार जब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जेल से बाहर आने की अनुमति मिलती है तो यह खबर चर्चा का विषय बन जाती है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। रेप और हत्या जैसे गंभीर मामलों में सजा काट रहे राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल दी गई है। यह फैसला बुधवार शाम लिया गया जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी।

राम रहीम पर रखी जाएगी कड़ी नजर

गुरमीत राम रहीम इस समय हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद है। पैरोल की अवधि के दौरान वह सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में रहेगा। प्रशासन ने साफ किया है कि इस दौरान उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और वह डेरा परिसर से बाहर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकेगा।

राम रहीम को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

राम रहीम को वर्ष 2017 में दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में दोषी ठहराया गया था जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके अलावा, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में भी वह दोषी पाया गया है। इन गंभीर मामलों के चलते उसकी सजा और पैरोल को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं।

पहले भी मिल चुकी है पैरोल

यह पहली बार नहीं है जब राम रहीम को पैरोल मिली हो। इससे पहले भी वह कई बार पैरोल और फरलो पर जेल से बाहर आ चुका है। खासकर चुनावी समय में मिली पैरोल को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर काफी विवाद हुआ था। हालांकि प्रशासन हर बार यही कहता रहा है कि पैरोल नियमों और कानूनी प्रक्रिया के तहत ही दी जाती है।

सुनारिया जेल में करना होगा सरेंडर

इस बार मिली 40 दिन की पैरोल को लेकर भी वही शर्तें लागू होंगी। तय समय पूरा होने के बाद राम रहीम को दोबारा सुनारिया जेल में सरेंडर करना होगा। प्रशासन का कहना है कि कानून के दायरे में रहते हुए ही उसे यह राहत दी गई है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

इतिहास के सबसे महंगे तलाक, जानकर हो जाएंगे हैरान

दुनिया के सबसे महंगे तलाकों की बात करें, तो बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स का नाम सबसे ऊपर आता है। इन मामलों ने साबित कर दिया कि जब बात अरबपतियों की हो, तो तलाक भी इतिहास रच सकता है—न सिर्फ रिश्तों में, बल्कि पैसों के मामले में भी।

The divorce that made economic history
दुनिया के सबसे महंगे तलाक (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar03 Jan 2026 03:26 PM
bookmark

बता दें कि तलाक अब सिर्फ निजी रिश्तों के टूटने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि कई बार यह आर्थिक इतिहास भी बना देता है। भारत में 2025 के दौरान कई हाई-प्रोफाइल तलाक चर्चा में रहे। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने एलिमनी के तौर पर करीब 60 करोड़ रुपये दिए।

लेकिन अगर बात भारत से बाहर की करें, तो दुनिया में ऐसे कई तलाक हुए हैं जिनमें करोड़ नहीं, बल्कि अरबों डॉलर की संपत्ति का बंटवारा हुआ। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक और उनसे जुड़े बड़े नाम।

बिल गेट्स–मेलिंडा फ्रेंच गेट्स: दुनिया का सबसे महंगा तलाक

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने 27 साल की शादी के बाद साल 2021 में तलाक लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है। अनुमान है कि इस सेटलमेंट में करीब 76 अरब डॉलर की संपत्ति का बंटवारा हुआ। मेलिंडा को भारी रकम के साथ-साथ अरबों डॉलर के शेयर भी मिले। उस समय बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल थे, जिससे यह तलाक आर्थिक रूप से ऐतिहासिक बन गया।

जेफ बेजोस–मैकेंजी स्कॉट

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस का 2019 में मैकेंजी स्कॉट से तलाक हुआ। सेटलमेंट के तहत मैकेंजी को अमेजन के 4 फीसदी शेयर मिले, जिनकी कीमत उस वक्त करीब 38 अरब डॉलर आंकी गई थी। इस तलाक के बाद मैकेंजी स्कॉट दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हो गईं।

एलेक विल्डनस्टीन–जोसालिन विल्डनस्टीन

फ्रेंच-अमेरिकन बिजनेसमैन एलेक विल्डनस्टीन का 1999 में जोसलिन विल्डनस्टीन से तलाक हुआ। 21 साल की शादी के बाद जोसलिन को करीब 3.8 अरब डॉलर की एलिमनी मिली। उस दौर में इसे दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में गिना गया।

रूपर्ट मर्डोक का तलाक

मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गज रूपर्ट मर्डोक ने 1999 में अपनी पत्नी से तलाक लिया। इस सेटलमेंट में उनकी पत्नी को करीब 1.7 अरब डॉलर की संपत्ति मिली। अपने समय में यह तलाक भी काफी चर्चा में रहा।

बिल ग्रॉस

पैसिफिक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी (PIMCO) के को-फाउंडर बिल ग्रॉस का 2017 में तलाक हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेटलमेंट के तहत उनकी पत्नी को करीब 1.3 अरब डॉलर मिले। यह मामला लंबे समय तक विवादों और सुर्खियों में बना रहा।

बर्नी एक्लेस्टोन–स्लाविका रैडिक

फॉर्मूला वन के पूर्व बॉस बर्नी एक्लेस्टोन का स्लाविका रैडिक से तलाक भी बेहद महंगा साबित हुआ। सेटलमेंट में स्लाविका को करीब 1.2 अरब डॉलर मिले, जिसके बाद वह ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हो गईं।

संबंधित खबरें