CBI NEWS: नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना और पश्चिम बंगाल समेत नौ राज्यों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को कुछ अपराधों के मामलों में जांच के लिए दी गयी आम स्वीकृति को वापस ले लिया है।
CBI NEWS:
कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विशेष पुलिस स्थापन अधिनियम, 1946 की धारा 6 के तहत सीबीआई को राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र के मामलों की जांच के लिए उनकी मंजूरी लेनी होती है।
सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल ने सीबीआई को दी गयी आम स्वीकृति को वापस ले लिया है।