Saturday, 30 November 2024

Nuh Haryana violence update : पूरी प्लानिंग के तहत किया गया था साइबर थाने पर हमला, जानें खास वजह

Nuh Haryana violence update : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।…

Nuh Haryana violence update : पूरी प्लानिंग के तहत किया गया था साइबर थाने पर हमला, जानें खास वजह

Nuh Haryana violence update : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि यह हिंसा पूरी प्लानिंग के तहत कराई गई थी। नूंह के साइबर पुलिस स्टेशन पर किया गया घातक हमला भी पूरी योजना बनाकर किया था। इसका यह कारण माना जा रहा है कि अप्रैल 2023 में साइबर क्रिमिनल पर की गई छापेमारी के सबूतों को समाप्त करना था।

Nuh Haryana violence update

आपको बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह में भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने साइबर क्राइम थाने को निशाना बनाया गया था। विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की हिंसा में होमगार्ड के दो जवान, एक मौलवी सहित 6 लोगों की मौत हो गई। बाद में यह हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई। हरियाणा सरकार ने एक बयान में कहा कि नूंह में हुई हिंसा की आड़ में छापेमारी के दौरान जुटाए गए सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई और साइबर पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया।

हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि भारी धोखाधड़ी और अन्य अपराधों से संबंधित दस्तावेज पुलिस स्टेशन में रखे गए थे। हरियाणा पुलिस ने अप्रैल में अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी में करीब 100 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा किया था। कार्रवाई के तहत नूंह के 14 गांवों में फैले साइबर अपराधियों के 320 ठिकानों पर छापेमारी की गई और 65 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 66 मोबाइल फोन और कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए थे।

सरकार ने साइबर थाने हमले को गंभीरता से लिया

गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा था कि हरियाणा सरकार ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर हमले को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने यह भी कहा था कि नूंह भारत के साइबर अपराध केंद्र के रूप में कुख्यात झारखंड का नया जामताड़ा जिला बन रहा है, जब साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई थी।

इस बीच राजस्थान से नूंह पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी मेवात से सटे राजस्थान के जिलों के रहने वाले हैं। हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों में हरियाणा पुलिस की रेड अभी भी जारी है। नूह पुलिस के सीनियर अधिकारियों के अनुसार, हरियाणा से सटे राजस्थान के इलाकों के लोग पूरी प्लानिंग के साथ नूंह जिले में दाखिल हुए थे।

इन लोगों ने सबसे पहले नूह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरू की थी। बड़कली से दो किलोमीटर आगे भदास इलाके में शक्ति सिंह की हत्या की गई थी। आपको बता दें कि नूंह हिंसा में सरकार की सख्ती जारी है। जिस होटल से पत्थरबाजी की गई उसे बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया है और अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं।

Nuh Haryana – दर्ज हुए 100 से ज्यादा मुकदमें

हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद प्रशासन हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटा है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा के बाद से ही इंटरनेट बंद है। प्रशासन ने पहले 5 अगस्त तक जिले में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 अगस्त तक कर दिया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्‍व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया था। हिंसा के दौरान दो होमगार्ड और चार आम लोगों की मौत हो गई थी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया था कि इस मामले में 102 केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह हिंसा की जांच के लिए एसटीएफ की 8 और एसआईटी की 3 टीमें बनाई गई हैं। Nuh Haryana

Greater Noida News : मालामाल होंगे दो गांवों के किसान, मिलेंगे अरबों रुपये

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post