Thursday, 26 December 2024

Odisha Accident : ओडिशा में सड़क दुर्घटना, पश्चिम बंगाल के सात लोगों की मौत

जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को मिनी ट्रक ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे पश्चिम…

Odisha Accident : ओडिशा में सड़क दुर्घटना, पश्चिम बंगाल के सात लोगों की मौत

जाजपुर। ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को मिनी ट्रक ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे पश्चिम बंगाल के कम से कम सात निवासियों की मौत हो गई।

Odisha Accident

UmeshPal murder case: उमेश पाल की हत्या के बाद सीएम योगी उग्र, बोले माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा

जाजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एसपी ने कहा कि हमने मृतकों के परिवारों के सदस्यों को सूचित कर दिया है और वे जाजपुर आ रहे हैं। सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

Odisha Accident

Gorakhpur: हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र गिरफ्तार, खुद को पत्रकार बताकर करता था वसूली

जाजपुर के कलेक्टर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद किए। धर्मशाला थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार तड़के कुक्कुट (पॉल्ट्री) सामग्री लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रहा मिनी ट्रक कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े एक ट्रक से टकरा गया। शवों को जाजपुर जिले के बरछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post