Saturday, 3 May 2025

इंटरनेट पर धड़ल्ले से आ रहा PAN से जुड़ा मैसेज, PIB ने लोगों को किया अलर्ट

PAN Card Fraud : अगर आपने भी हाल ही में PAN कार्ड से जुड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर देखा है।…

इंटरनेट पर धड़ल्ले से आ रहा PAN से जुड़ा मैसेज, PIB ने लोगों को किया अलर्ट

PAN Card Fraud : अगर आपने भी हाल ही में PAN कार्ड से जुड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर देखा है। जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को अपनी पैन कार्ड डिटेल्स 24 घंटे के भीतर अपडेट कर लेनी चाहिए तो आपको सावधान होने की सख्त जरूरत है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। PIB (Press Information Bureau) ने इस मामले में अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इंडिया पोस्ट की ओर से इस तरह का कोई भी संदेश नहीं भेजा गया है। यह पूरी तरह से साइबर धोखाधड़ी की कोशिश है।

पोस्ट में किया जा रहा है इस बात को दावा

इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, अगर ग्राहक अपने पैन कार्ड को अपडेट नहीं करते तो उनका खाता बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक लिंक भी भेजा जा रहा है, जिसे क्लिक करने की सलाह दी जा रही है। PIB ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मेसेज धोखाधड़ी करने के लिए भेजे जाते हैं और इससे किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर करना आपके लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। PIB ने इस बात की जानकारी देकर लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि, इंडिया पोस्ट कभी भी किसी प्रकार का मैसेज नहीं भेजता और न ही भेजेगा। इस तरह के फर्जी मैसेज अक्सर लिंक होते हैं, जो आपके पर्सनल डेटा चुराने के लिए साइबर अपराधियों की बड़ी चाल होती है।

आपको इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

  1. अगर आपको इस तरह का संदेश प्राप्त होता है तो उस लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  2. अपनी पर्सनल जानकारी जैसे पैन कार्ड, बैंक खाते की जानकारी कभी भी अनजान व्यक्तियों के साथ शेयर न करें।
  3. किसी भी फेक लिंक को क्लिक करने से बचें।
  4. अगर आपको कोई संदिग्ध मेसेज मिले तो इसकी जानकारी इंडिया पोस्ट या संबंधित बैंक खाताओं से जरूर लें।
  5. साइबर अपराधी अक्सर इस प्रकार के फर्जी मैसेज आपके पास भेजते हैं ताकि वे आसानी से आपके पर्सनल डेटा तक पहुंच सके और आपको चूना लगा सके। इसलिए इस तरह के मैसेज से सतर्क रहें।

गायब हुआ दिल्ली का अक्षरधाम, कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post