Thursday, 19 December 2024

Paper Leak : राजस्थान पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं, पुलिस सक्षम : सरकार

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की…

Paper Leak : राजस्थान पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं, पुलिस सक्षम : सरकार

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की विपक्ष की मांग को मंगलवार को खारिज कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि मामले की जांच करने में प्रदेश पुलिस सक्षम है।

Paper Leak

सरकार का कहना है कि राजस्थान पुलिस इस तरह की जांच के लिए पर्याप्त सक्षम है। ऐसे मामलों में दोषियों को सजा दिलवाना सरकार की प्रतिबद्धता है। राज्य सरकार की ओर से स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में इस मुद्दे पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक व नकल प्रकरणों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें एक नया कानून बनाना भी शामिल है।

Shraddha Murder Case : दिल्ली पुलिस ने 6,629 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी सहित विपक्ष भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इसको लेकर भाजपा विधायकों ने सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा एवं नारेबाजी भी की थी। सदन में मंगलवार को इस पर चर्चा हुयी। इसका जवाब देते हुए धारीवाल ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए सरकार हर तरह से कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है। भविष्य में पेपर लीक प्रकरण की दुर्भाग्यपूर्ण घटना न घटित हो, इसके लिए भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर इस मामले को सीबीआई को दिया गया तो आठ साल तक सीबीआई की जांच चलती रहेगी। ये सारे जांच से जुड़े दस्तावेज सीबीआई जब्त कर ले जाएगी। परीक्षाएं 15 साल तक भी नहीं हो पाएंगी और विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो जाएगा।

Paper Leak

उन्होंने कहा कि इस मामले में तेजी से जांच करवाई जा रही है। दैनिक आधार पर निगरानी की जा रही है। दोषियों को सजा हम दिलवाएंगे, ये हमारी प्रतिबद्धता है। विद्यार्थियों का भविष्य खराब न हो इसलिए परीक्षा कराकर भर्ती करेंगे। इसलिए आप सीबीआई की जिद छोड़ो। राजस्थान की पुलिस बहुत सक्षम पुलिस है। मैं आपकी सीबीआई जांच की मांग को खारिज करता हूं।

UP Day : राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री ने की तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ की शुरुआत

पेपर लीक प्रकरण में मंत्रियों व अधिकारियों के संलिप्त होने के विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए धारीवाल ने कहा कि अगर आपके पास किसी भी मंत्री, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई भी साक्ष्य है तो कृपया हमें, अदालत या जांच एजेंसी को दीजिए।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 को पारित किया। इसमें पेपर लीक होने से संबंधित षडयंत्र करने और प्रयत्न करने तक को अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया। हमारी सरकार ने इस कानून के तहत पेपर लीक से जुड़े अपराधियों के लिए अधिकतम सजा को बढ़ाकर दस साल कर दिया है। यह ऐतिहासिक कानून है देश के किसी भी राज्य में पेपर लीक व नकल के मामले में इतना कठोर कानून कोई दूसरा नहीं है। मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दस प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, उनमें 15 प्रकरण दर्ज किए गए और 281 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए धारीवाल ने कहा कि आपकी सरकार के समय जो पेपर लीक हुए, उसमें मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। अपराधी तो पकड़े गए, लेकिन जिस गंभीरता के साथ सरकार को काम करना चाहिए था, वह नहीं किया, न ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम आपने उठाए। वहीं, इससे पहले चर्चा के दौरान सदन के दौरान हंगामा भी हुआ। सदन की कार्रवाई दस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post