Saturday, 21 December 2024

Paytm के इस कदम के बाद शेयर का हुआ बुरा हाल, निवेशकों के माथे पर पसीना

Paytm Share Price : RBI के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयर दिन पर दिन गिरते ही जा रहे…

Paytm के इस कदम के बाद शेयर का हुआ बुरा हाल, निवेशकों के माथे पर पसीना

Paytm Share Price : RBI के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयर दिन पर दिन गिरते ही जा रहे हैं। आज (15 फरवरी) शेयर बजार के खुलने के साथ ही पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट देखी गई। पेटीएम के शेयर अब तक अपने उच्चतम मूल्य से 55 फीसदी तक गिर चुके हैं। आरबीआई के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। बुधवार को भी पेटीएम के शेयर 9 फीसदी गिरकर 344.40 रुपये पर पहुंच गए थे। जो आज और गिरकर  325 रुपए तक पहुंच गये है।

विदेशी लेनदेन पर Paytm का क्लैरिफिकेशन

RBI के एक्शन के बाद Paytm की ओर से सफाई दी गई है, जिसमें पेटीएम का कहना है कि कंपनी को ED सहित कई आथॉरिटीज से नोटिस मिल रहे हैं और सूचनाओं की मांग की जा रही है। लेकिन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से देश से बाहर कोई पैसा नहीं भेजा जाता है।  पेटीएम का कहना है कि ED की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर विदेशी लेन देन पर डिटेल्स की मांग वाली न्यूज पर स्टॉक एक्सचेंजेस बीएसई और एनएसई ने पेटीएम से क्लैरिफिकेशन मांगा था। जिसके बाद पेटीएम की तरफ से यह बयान आया है।

लागतार गिर रहे Paytm के शेयर

आपको बता दें बुधवार को पेटीएम के शेयर फिर से 9 फीसदी तक लुढ़क गए। वहीं पिछले 10 दिनों का हाल देखें तो पेटीएम के शेयर 55 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं।  शेयरों में गिरावट के बाद निवेशकों को 26,000 करोड़ का घाटा हो गया है। कंपनी का शेयर 31 जनवरी को 761 रुपए पर था, जो आज गिरकर  325 रुपए तक पहुंच गया है।

31 जनवरी को शेयर का भाव था 761 रुपए , 15 फरवरी को 325 तक पहुंचा

सिर्फ 15 दिनों में निवेशकों को 436 रुपए प्रति शेयर का नुकसान झेलना पड़ा है।

31 जनवरी के बाद गिरते गए शेयर

जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 48,334.71 करोड़ रुपए रहा था, इसके बाद से कंपनी के शेयर लगातार गिरते ही जा रहे हैं। लगातार गिरावट के बाद अब कंपनी का मार्केट कैप 21,874.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यानी पिछले 10 दिनों में कंपनी को 26 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।

मैक्वायरी ने किया पेटीएम को डाउनग्रेड

पेटीएम के शेयर गिरने के बाद उनकी बढ़ती मुश्किलों के बीच विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने पेटीएम के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है। मैक्वायरी ने पेटीएम के शेयरों को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दे दी है। कंपनी के शेयर का टार्गेट प्राइस गिराकर 275 रुपये कर दिया है। ब्रोकिंग फर्म ने पेटीएम के शेयरों का टार्गेट प्राइस में 57 फीसदी तक गिरा दिया।  वहीं आरबीआई ने अपने फैसले का रिव्यू करने से इनकार कर दिया है। अब देखना होगा कि इसपर पेटीएम का अगला कदम क्या होता है।

ग्रेटर नोएडा में नहीं रूक रहा पीला पंजा, बिसरख के पास डूब क्षेत्र में चला बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post