Wednesday, 14 May 2025

Political : कर्नाटक में चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा पर बढ़ाई चौकसी

मेंगलुरु। दक्षिण कन्नड़ (डीके) जिला प्रशासन ने मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी और उपहारों का…

Political : कर्नाटक में चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा पर बढ़ाई चौकसी

मेंगलुरु। दक्षिण कन्नड़ (डीके) जिला प्रशासन ने मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी और उपहारों का अनुचित इस्तेमाल रोकने के लिए केरल से सटी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

Political

Bihar Violence : बिहार की घटनाओं पर केंद्र सरकार चिन्तित, ग्रह मंत्री ने उठाया कदम

केरल की सीमा पर बनाईं 10 चौकियां

डीके के उपायुक्त एमआर रवि कुमार ने बताया कि केरल के साथ अंतरराज्यीय सीमा बिंदुओं पर 10 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि डीके में अंतर-जिला और स्थानीय जांच चौकियों सहित कुल 27 जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और अन्य विभागों की मदद से सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

Political

Punjab : स्कूलों में लूट पर लगाम के लिए सरकार ने किये ये उपाय

आचार संहित के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई : कुमार

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए डीके जिला पंचायत के मुख्य चुनाव अधिकारी कुमार को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्येक के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। शहर के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार आर जैन ने चेतावनी दी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post